Bhopal Murder News: अपहरण के बाद हत्या की लचर विवेचना को लेकर परिजनों में आक्रोश, मौके पर एसीपी भीड़ को मनाने में जुटे

भोपाल एक व्यक्ति को अगवा करने के बाद निर्मम हत्या कर दी गई है। उसकी बाइक पंडित खुशीलाल आयुर्वेद अस्पताल के पास लावारिस मिली थी। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal Murder News) शहर की कमला नगर थाना पुलिस कर रही है। परिजनों ने पुलिस पर लचर जांच करने का आरोप लगाकर थाने का घेराव कर दिया है। मामले को संभालने के लिए एसीपी टीटी नगर संभाग चंद्रशेखर पांडे पहुंच गए थे।
तीन युवक एक बॉक्स ले जाते दिखे
सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व लालू लापता हो गया था। वह आपराधिक मामलों में पहले जेल जा चुका है। उसकी रंजिश शुभम से चल रही है। वह आखिरी बार नेहरू नगर (Nehru Nagar) स्थित साई मंदिर (Sai Mandir) के पास कैफे पर दिखा था। इसके बाद तीन युवक एक बॉक्स में उसे ले जाते दिख रहे हैं। यह गंभीर बात सामने आने के बावजूद पुलिस की तरफ से जांच में लापरवाही बरती जा रही थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस के लचर रवैये से नाराज होकर लोगों ने 23 मई की सुबह थाने का घेराव कर दिया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस भीड़ को समझाने का प्रयास कर रही थी। वहीं पुलिस की तरफ से लालू को लेकर की जा रही जांच में उसके प्रयासों को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस मामले को लेकर एसीपी चंद्रशेखर पांडे (ACP Chandrashekhar Pandey) से संपर्क करने का प्रयास किया गया था। लेकिन, उन्होंने कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। थाना प्रभारी बिलकिसगंज (Bilkisganj) संदीप मीणा (TI Sandeep Meena) के अनुसार अर्जुन यादव उर्फ लालू (Arjun Yadav@Lalu) जो कि भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में रहता है उसकी लाश हमें कोलार डेम (Kolar Dam) के पास मिली है। शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।