मध्यप्रदेश : स्वास्थ्य मंत्री को हुआ कोरोना, भाजपा विधायक विजयपाल भी पॉजीटिव

Share

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह समेत अब तक 7 मंत्री हुए संक्रमित

Prabhuram Choudhary
डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री, मध्यप्रदेश, फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary) भी कोरोना की चपेट में आ गए है। मंत्री चौधरी की रिपोर्ट कोविड-19 पॉजीटिव आई है। चौधरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। कोरोना से संक्रमित होने वाले प्रभुराम मध्यप्रदेश के सातवें मंत्री है। इससे पहले 6 अन्य मंत्रियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आ चुकी है। वहीं रविवार को भाजपा विधायक विजयपाल सिंह को भी कोरोना होने की पुष्टि हुई है। विजयपाल सिंह होशंगाबाद जिले की सोहागपुर सीट से विधायक है।

चौधरी का ट्वीट

चौधरी ने ट्वीट किया कि – मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है।मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं।आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे।

अब तक 7 मंत्रियों को हुआ कोरोना

जुलाई के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कोरोना संक्रमित हो गए थे। इलाज के बाद उन्होंने कामकाज संभाल लिया है। वहीं अब तक 7 मंत्री कोरोना पॉजीटिव हो चुके है। पीडब्लूयडी मंत्री गोपाल भार्गव, मेडिकल एजुकेशन मंत्री विश्वास सारंग, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल को कोरोना हो चुका है।

यह भी पढ़ेंः रंग लाई समाजसेवी की मुहिम, दिग्विजय के ट्वीट से जागी सरकार, बच्ची को मिला जीवनदान

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Rape Case: नाबालिग से बलात्कार करने वाला गिरफ्तार, पॉक्सो की धारा भी लगी
Don`t copy text!