Bhopal Property Fraud: मकान बेचने के नाम पर साढ़े छब्बीस लाख रुपए का फर्जीवाड़ा

Share

Bhopal Property Fraud: बैंक में प्रॉपर्टी गिरवी रखकर ले लिया लोन, किराएदारों से सैटलमेंट करने के नाम पर भी रकम हड़पी

Bhopal Fraud News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मकान बेचने के नाम पर साढ़े छब्बीस लाख रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal Property Fraud) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है। आरोपी ने म​कान बेचने का अनुबंध किया था। रकम लेने के बाद उसने उसी प्रॉपर्टी को बैंक में बंधक रखकर लोन भी ले लिया। इसके अलावा पीड़ित से आरोपी ने उसके मकान में रहने वाले किराएदारों से सैटलमेंट कराने के नाम पर भी पैंसा ऐंठ लिया। दोनों परिवारों के बीच पिछले तीन महीनों से विवाद चल रहा है।

प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर ले लिया लोन

टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार मोहम्मद सलीम (Mohammed Salim) पिता लियाकत खान उम्र 48 साल यहां रेजीमेंट रोड पर रहता है। उसने कबीटपुरा (Kabeetpura) में रहने वाले आरोपी अनवर मियां (Anwar Miya) से मकान का सौदा 2023 में किया था। उसके मकान में तीन—चार किराएदार पहले से रहते हैं। वे भी मकान खाली नहीं कर रहे थे। इस कारण अनवर मियां से तय हुआ था कि वह किराएदारों से मकान वह खाली करा लेगा। दोनों के बीच सौदा साढ़े पैतीस लाख रुपए में तय हुआ। सौदे के तहत चार लाख रुपए का भुगतान करके जून, 2023 में एक करारनामा भी हुआ था। इसके बाद सेंट्रल बैंक आफ इंडिया (Central Bank Of India) के चेक से 15 लाख रुपए आरोपी को दिए गए। रकम मिलने के बाद उसने मोहम्मद सलीम को उसी मकान में रहने बुला लिया। उसे रजिस्ट्री करानी थी। इसी बीच उसने कहा कि किराएदार मकान खाली नहीं कर रहे हैं। यह बोलकर मोहम्मद सलीम से अनवर मियां ने किराएदार अफाक को ढ़ाई लाख रुपए और बबलू को पांच लाख रुपए दिला दिए। यह रकम देने के बावजूद उसने रजिस्ट्री नहीं कराई। इस बीच आरोपी ने स्कार्पियो भी खरीद ली। यह देखकर मोहम्मद सलीम उससे बोला कि वह मकान की रजिस्ट्री करा दे। लेकिन, वह आजकल बोलकर मामले को टालता रहा। इस फर्जीवाड़े में नाटकीय मोड़ तब आया जब बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने मकान खाली करने के लिए नोटिस दिया। बैंक ने बताया कि उस प्रॉपर्टी को गिरवी रखकर अनवर मियां ने लोन लिया है। जिसको वह नहीं चुका रहा है तो उसे नीलाम किया जाएगा।यह पता चलने पर उसने पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। जांच में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया से भुगतान होना पाया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने अनवर मियां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। इससे पहले टीला जमालपुरा थाना पुलिस अनवर मियां के दो बेटों पर भी जबरिया कब्जा करने का प्रकरण दर्ज कर चुकी है। पीड़ित करार करने के बाद से लेकर अब तक करीब साढ़े छब्बीस लाख रुपए का भुगतान आरोपी को कर चुका है। इसके बावजूद वह मकान का मालिक नहीं बन सका। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है। आरोपी के खिलाफ टीला जमालपुरा पुलिस ने जालसाजी और गबन का प्रकरण 164/25 दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बलेनो कार की टक्कर से पैर टूटा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!