Bhopal News: घटना के वक्त आईसक्रीम लेने गई हुई थी मां, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। दूसरी मंजिल से गिरकर डेढ़ वर्षीय एक बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के वक्त उसकी मां आईसक्रीम लेने के लिए गई हुई थी। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर इलाके की है। पुलिस को अस्पताल से मौत होने के बाद घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
आईसक्रीम लेने गई थी मां
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार घटना ब्ल्यू मून कॉलोनी (Blue Moon Colony) में हुई है। यहां हमीद खान का परिवार रहता है। हमीद खान (Hamid Khan) मकानों में सेंट्रीग बिछाने का काम करते हैं। वे अपने काम पर गए हुए थे। घर पर उनका डेढ़ वर्षीय बालक हनीफ खान (Hanif Khan) मौजूद था। वह घर की दूसरी मंजिल से गिर गया था। यह घटना 23 जून की शाम पांच बजे हुई थी। उसे गंभीर हालत में चिराग चिल्ड्रन अस्पताल (Chirag Children Hospital) ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मामले की जांच एसआई प्रीतम सिंह (SI Preetam Singh) कर रहे हैं। छोला मंदिर थाना पुलिस ने मर्ग 57/25 कायम कर लिया है। शव पीएम केे लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) भेजा गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।