Bhopal Job Fraud: पुलिस ने दर्ज किया जालसाजी का प्रकरण, पीड़ित परिवार ने महिलाओं को दिया कई बार मौका

भोपाल। नौकरी लगाने के नाम पर दो महिलाओं ने एक युवक से 38 हजार रुपए ऐंठ लिए। यह घटना भोपाल (Bhopal Job Fraud) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज करने से पूर्व पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को कई बार मौका दिया था। लेकिन, उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया तो एफआईआर दर्ज करना पड़ा।
बिजी वर्ड कंपनी में जॉब लगाने का दिया झांसा
कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार थाने में इस फर्जीवाड़े की शिकायत उमर खान ( Umar Khan) पिता मोहम्मद मुन्नवर खान उम्र 36 साल ने दर्ज कराई है। वे पीरगेट (Peergate) में रहते हैं। उमर खान का सेल्स का काम है। उनके छोटे भाई माज की बिजी बड कंपनी (Busy Bud Company) में जॉब लगाने की बातचीत हिना आफताब (Hina Aftab) से हुई थी। वह उमर खान के ससुराल में पड़ोस में रहती है। पहचान की होने के चलते उन्होंने यकीन किया और किस्त में रकम दे दी। इसमें से 38 हजार रुपए वह लौटा नहीं रही थी। इसी बात को लेकर उन्होंने आपत्ति जताई तो पता चला कि हिना आफताब ने रकम सबा अंसारी (Saba Ansari) को दी थी। यह घटनाक्रम नवंबर, 2024 को हुआ था। इसके बाद दोनों परिवारों ने बैठकर सुलह की काफी कोशिश की। जब आरोपी महिलाएं हिना आफताब और सबा अंसारी 38 हजार रुपया लौटाने तैयार नहीं हुई तो मामला थाने पहुंच गया। मामले की जांच एएसआई मनोज नागवंशी (ASI Manoj Nagvanshi) कर रहे है। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिलाओं के खिलाफ प्रकरण 154/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।