Bhopal Property Fraud: जालसाज ने कोर्ट में सरेंडर किया

Share

Bhopal Property Fraud: बिल्डर से एक करोड़ रुपए लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले पहले आरोपी की नौ महीने बाद गिरफ्तारी

Bhopal Property Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। जालसाजी के मामले में फरार आरोपी की नौ महीने बाद गिरफ्तारी हुई है। उसकी तलाश भोपाल (Bhopal Property Fraud) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क थाना पुलिस को थी। उस पर पांच हजार रुपए का ईनाम भी था। हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे अदालत के पास से गिरफ्तार किया गया है। वह कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था।

तीन दर्जन से अधिक दर्ज हैं प्रकरण

परवलिया सड़क (Parwalia Sadak) थाना पुलिस के अनुसार आरोपी सुरेंद्र मिहानी (Surendra Mihani) के खिलाफ 26 सितंबर, 2024 को जालसाजी का प्रकरण दर्ज किया था। उसने इंदौर के बिल्डर महेंद्र दिवाकर (Mahendra Diwakar) को जमीन बेचने के नाम पर एक करोड़ रुपए की चपत लगाई थी। आरोपी ने परवलिया सड़क में स्थित अपनी जमीन बताकर यह फर्जीवाड़ा किया था। आरोपी सुरेन्द्र कुमार मिहानी पिता बसंतमल मिहानी उम्र 58 साल फरारी कहा काटी इस पर सस्पेंस बना हुआ है। वह कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित इंद्र बिहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में रहता था। उसने स्वयं और अन्य की भूमि को ज्वाइंट वेंचर बताकर जमीन बेचने का सौदा किया था। इसके बदले में एक करोड़ रुपए की रकम मिली थी। विवाद तब सामने आया जब किसानों ने उसे जमीन देने से इंकार कर दिया। इसके बाद यह मामला भोपाल देहात एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा (SP Pramod Kumar Sinha) के पास पहुंचा था। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में अभी अन्य आरोपी बनाए जाएंगे। आरोपी के खातों से यहां—वहां की गई रकम का ब्यौरा निकाला जा रहा है। जिसके बाद यह कवायद होगी। जालसाज के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है। वह कोहेफिजा थाने का निगरानी बदमाश भी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पास्को एक्ट मामले में फरार तीन हजार रुपये के इनामी आरोपी गिरफ्तार 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Property Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!