Bhopal News: मंगेतर के साथ ढ़ाबे पर जा रहे युवक को दुर्घटना के बाद पीटा

भोपाल। अलग—अलग दो स्थानों पर हुए सड़क हादसे में भोपाल (Bhopal News) पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। यह दुर्घटनाएं तलैया और बिलखिरिया थाना क्षेत्र में हुई है। एक दुर्घटना में राधारमण कॉलेज की बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरे हादसे में मंगेतर के साथ जा रहे युवक को पीटकर जख्मी भी कर दिया गया।
ट्रक रिवर्स करते समय हुआ हादसा
तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के अनुसार तलैया थाना क्षेत्र स्थित केवडे का बाग में बसर खान (Basar Khan) पिता आसिफ खान उम्र 27 साल रहता है। वह आयुष ट्रैवल्स कंपनी (Ayush Travells Company) में जॉब करता है। इस कंपनी की बस (Bus) एमपी—04—पीए—1356 राधारमण कॉलेज (Radharaman College) में अटैच हैं। घटना 22 जून की रात साढ़े ग्यारह बजे हुई। बसर खान लेडी अस्पताल के सामने बस पार्क करके जा रहा था। उसके आगे ट्रक (Truck) एमपी—09—जीई—5952 रिवर्स करके पार्क किया जा रहा था। तभी ट्रक ड्रायवर नियंत्रण नहीं रख सका और बस में ट्रक का पिछला हिस्सा जाकर टकरा गया। जिस कारण बस का अगला हिस्सा और कांच बुरी तरह से चकनाचूर हो गए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, कोहेफिजा (Kohefiza) थाना क्षेत्र स्थित नयापुरा निवासी पियूष शर्मा (Piyush Sharma) पिता योगेंद्र कुमार शर्मा उम्र 38 साल के साथ बुरी तरह मारपीट की गई। वह कारोबारी है और कार (Car) से बायपास पर स्थित ढ़ाबे जा रहा था। उसके साथ कार में मंगेतर दीक्षा दुबे (Diksha Dubey) भी थी। दोनों जब कोकता मल्टी के पास पहुंचे तो पीछे से आई कार चालक ने टक्कर मार दिया। इस बात का उसने विरोध किया तो आरोपियों ने डंडे से पीटकर उसे जख्मी कर दिया। पियूष शर्मा को कोहेफिजा में स्थित सन शाइन अस्पताल (Sun Shine Hospital) ले जाया गया। मारपीट करने वाले आरोपी जयवंत लोधी (Jaiwant Lodhi) और पवन लोधी (Pavan Lodhi) थे। हंगामा और मारपीट करते वक्त मंगेतर की सोने की चेन भी गिर गई। बिलखिरिया थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने, मारपीट, गाली—गलौज और धमकाने का मामला 204/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।