Footwear Merchant Protest: मेरा जूता है…

Share

Footwear Merchant Protest: कपड़े के बाद एमपी से फुटवियर कारोबारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Footwear Merchant Protest
भाजपा प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने मंगलवार को सरकार और कारोबारियों के बीच संवाद कराकर प्रस्तावित विरोध कार्यक्रम को टालने की असफल कोशिश की थी।

भोपाल। मेरा जूता है जापानी… नाम से बना यह गाना राजकुमार पर फिल्माया गया था। आपको यह गाना जरुर याद होगा। लेकिन, भारत में जूता कारोबारी इसी नाम से विरोध कर रहे हैं। यह विरोध (Footwear Merchant Protest) केंद्र के फुटवियर पर बढ़ाए गए जीएसटी को लेकर किया जा रहा है। भोपाल समेत प्रदेश कई बड़े महानगरों में फुटवियर कारोबारियों ने अपनी दुकानें बुधवार को बंद रखी थी। इतना ही नहीं व्यापारियों ने बकायदा रैली निकालकर विरोध भी जताया। व्यापारियों का दावा है कि सरकार के इस फैसले से गरीब वर्ग और किसान को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इसके लिए व्यापारियों ने एक रास्ता भी बताया है। जिसको सुनने के लिए केंद्र सरकार तैयार नहीं है।

गरीब और किसानों पर होगा असर

उल्लेखनीय है कि फुटवियर कारोबारियों की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (FM Jagdish Devda) से मुलाकात करने भी पहुंचा था। यह मुलाकात भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर दुर्गेश केसवानी (Dr Durgesh Keswani) की मदद से कराई गई थी। कारो​बारियों की मांग है कि कपड़ा व्यापारियों की तरह ही उनकी भी जीएसटी पांच फीसदी रखी जाए। यह मुलाकात कराने का उद्देश्य बंद को टालने का था। हालांकि वित्त मंत्री की तरफ से इस विषय को केंद्र का बताकर बैठक में रखने का वादा किया। इस कारण बात नहीं बनी और बुधवार को कारोबारी सड़क पर उतर आए। प्रदेश में 30 हजार से अधिक फुटवियर कारोबार से जुड़े व्यापारी है। व्यापारियों ने बताया कि 500 रुपए कीमत के जूते— चप्पल को 5% जीएसटी तक रखा जाए। क्योंकि प्लास्टिक के जूते एवं रबड़ की चप्पल गरीब किसानों—मजदूरों की चीज है। अगर इस पर जीएसटी बढ़ता है तो गरीब किसान और मजदूर पर सीधा इसका असर पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: नाबालिग पर अत्याचार के जुर्म की अधूरी एफआईआर  

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Footwear Merchant Protest
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!