MP Corona Latest News: एमसीयू में फूटा कोरोना बम!

Share

MP Corona Latest News: माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने यह बोलकर मामले को हल्का कर दिया, चार छात्र और गेस्ट फैकल्टी संक्रमित पाए जाने की खबर

MP Corona Latest News
पिछले साल दूसरी लहर के दौरान भोपाल की सड़कों पर इस तरह के संदेश को लिखकर लोगों को जागरूक किया गया था। फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान था कि प्रदेश में कोरोना (MP Corona Latest News) की स्थिति दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा ठीक है। यहां की परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नजर बनी हुई है। शिक्षा मंत्री के इन दावों की कलई उनके बयान के कुछ घंटों बाद ही हवा हो गई। शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं को टालने के सवाल पर यह जवाब दिया था। हालात यह है कि बुधवार को एक साथ पांच कोरोना के मरीज माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता यूनि​वर्सिटी (MCU News) में मिल गए। हालांकि रजिस्ट्रार ने कूटनीतिक जवाब देकर जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश की है।

यूनिवर्सिटी में कर्मचारियों को अलग आदेश

मध्यप्रदेश में ओमिक्रोन की दहशत की बजाय कोरोना का संक्रमण फिर से फैलने लगा है। सरकार ओमिक्रोन से निपटने की तैयारी कर रही थी। लेकिन, इस नए बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक बयान अभी सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सामने नहीं आया है। मंगलवार को ही इंदौर में 319 तो भोपाल में 92 संक्रमित मरीज मिले थे। इनमें मंत्री से लेकर प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी शामिल थे। इसी बीच बुधवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में पांच मरीज एक साथ मिल गए हैं। इसमें चार छात्र है और एक गेस्ट फैकल्टी है। यह पता चलने के बाद पूरे यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया है। एमसीयू रजिस्ट्रार अविनाश बाजपेयी (MCU Registrar Avinash Bajpai) से इस विषय पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि भोपाल में हर रोज सैकड़ों टेस्ट हो रहे हैं। जिसके बाद डॉक्टर संदिग्धों को आईसोलेशन में रहने के लिए बोल रहे है। यूनिवर्सिटी में भी कई लोगों ने टेस्ट किए हैं। अभी उन लोगों की रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद निर्णय लिया जाएगा। इधर, यूनिवर्सिटी सूत्रों ने बताया कि सभी को अपने—अपने स्तर पर बचाव करने के लिए मौखिक आदेश दे दिया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बस ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corona Latest News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!