Bhopal News: ट्रांसफार्मर से सटाकर लोडिंग ऑटो पार्क किया, बाहर निकलने के लिए हेल्पर ने गेट खोला तो लगा करंट

भोपाल। करंट से झुलसकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन इलाके में हुई। जिस व्यक्ति की मौत हुई वह हेल्पर का काम करता था। उसने लोडिंग ऑटो का गेट खोला तो वह ट्रांसफर से टच हो गया। जिस कारण वह करंट से झुलस गया था।
ट्रांसफार्मर से टच हो गया लोडिंग ऑटो का गेट
अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक हादसा सेमरा के पास रुचि रेस्टोरेंट (Ruchi Restaurant) के नजदीक हुआ। लोडिंग ऑटो में गणेश सोनवरे (Ganesh Sonware) पिता विश्वनाथ सोनवारे 43 साल सवार था। वह गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित अन्ना नगर (Anna Nagar) में रहता था। वह लोडिंग ऑटो (Loading Auto) में हेल्पर का काम करता था। दुकानों में माल सप्लाई के लिए लोडिंग ऑटो के ड्रायवर ने ट्रांसफार्मर (Transformer) के पास ले जाकर पार्क किया। इसके बाद गणेश सोनवारे ने बाहर निकलने के लिए गेट खोला तो वह ट्रांसफार्मर से टच हो गया। जिस कारण उसको बहुत तेज करंट लग गया। यह दुर्घटना 23 जून की दोपहर एक बजे हुई थी। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच एएसआई सी.पन्ना (ASI C, Panna) कर रहे हैं। अशोका गार्डन थाना पुलिस ने मर्ग 33/25 कायम कर लिया है। घटना में लापरवाही को लेकर पुलिस की तरफ से पड़ताल की जा रही है। दुर्घटना के बाद वाहन चालक भी वहां मौजूद था लेकिन जांच अधिकारी को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।