Bhopal Fraud News: असली बताकर नकली पायल थमा गया जालसाज

Share

Bhopal Fraud News: ठग ने सुनार की दुकान का पर्चा दिखाकर झांसे में लिया था, पर्चे में लिखा था चांदी 25 तौला, अशोक नगर के व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी

Bhopal Fraud News
हनुमानगंज थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। अभी तक नकली नोट की गड्डी, मोबाइलनुमा कांच की डमी डालकर ठगी वाले किस्से सुने होंगे। अब उसमें नया पैटर्न सामने आया है। जिसमें जालसाज बकायदा एक सुनार की रिपोर्ट कार्ड दिखाकर ठगी करने के लिए शहर की सड़कों में घुम रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने जालसाजी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी ने तीन हजार रूपए लेकर चांदी की नकली चेन थमा दी थी।

पता पूछने के बहाने पर्ची दिखाकर बेच दी नकली चांदी की चेन

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 29 अप्रैल की दोपहर लगभग तीन बजे हुई थी। जिसकी शिकायत थाने पहुंचकर बॉबी कुमार पिता बृजेश कुमार उम्र 19 साल ने दर्ज कराई। वह अशोक नगर जिले के बुद्ध विहार कॉलोनी (Buddh Vihar Colony) का रहने वाला है। यहां बॉबी कुमार (Bobby Kumar) छावनी मंगलवारा में किराए के कमरे में रहता है। घटना वाले दिन वह अशोक नगर (Ashok Nagar) जाने के लिए पहले रेलवे स्टेशन गया। वहां उसे ट्रेन नहीं मिली तो बस पकड़ने के लिए नादरा बस स्टेंड (Nadra Bus Stand) आया था। तभी दुर्गा मंदिर के नजदीक एचपी पेट्रोल पंप (HP Petrol Pump) के पास एक व्यक्ति उससे टकराया। उसने कहा कि वह अनपढ़ है और एक पर्चा निकालते हुए उसको दिया। पर्चा सुनार का था जिसमें चांदी की दो जोड़ी पायल 25 तोला लिखा था। इसके बाद जालसाज ने उसको अपने पास रखी पायल दिखाई। आरोपी ने कहा कि उसे तीन हजार रूपए की बहुत ज्यादा जरूरत है। यदि वह रकम देगा तो पायल उसे सौंप देगा। झांसे में आए बॉबी कुमार ने ऐसा किया। उसके बाद वह सुनार के पास पहुंचा तो उसे बताया गया कि वह नकली चांदी की पायल है। पुलिस ने इस मामले में 254/23 धारा 420 (जालसाजी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। यह प्रकरण पुलिस ने 30 अप्रैल को दर्ज किया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Fraud News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: नाबालिग से ज्यादती मामले में दोषी करार
Don`t copy text!