Bhopal Gun Shot: किसान को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगी

Share

Bhopal Gun Shot: पुलिस को मामा—भांजे की कहानी में नजर आ रहे हैं कई पेंच, गोली शरीर के जिस भाग से प्रवेश की उसमें ही छुपे है राज

Bhopal Gun Shot
सांकेतिक चित्र

भोपाल। गोली लगने से एक किसान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal Gun Shot) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। गोली मारने वाले व्यक्तियों की अभी पहचान नहीं हुई है। वह जख्मी किसान और उसके साथ मौजूद भांजे ने किसी तरह की रंजिश होने की भी जानकारी नहीं दी है। अब यह प्रकरण फोरेंसिक साइंस की जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ हो सकेगा।

भांजे ने फोन करके बुलाया

गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 30 अप्रैल की दोपहर ढ़ाई बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर 30 अप्रैल और 1 मई की रात लगभग सवा बारह बजे दर्ज की गई। पुलिस ने 80/23 धारा 308/341/294/323/34 (जानलेवा हमले के लिए गोली मारना, रास्ते में रोकना, गाली—गलौज, मारपीट और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया गया है। आरोपी अज्ञात तीन लोग बताए जा रहे हैं जो कार से आए थे। आरोपियों ने कट्टे से फायर किया है। शिकायत  ज्ञान सिंह मीणा (Gyan Singh Meena) पिता दुर्गा प्रसाद मीणा उम्र 33 साल ने दर्ज कराई। वे ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के चांदपुर (Chandpur) इलाके में रहते हैं। मामले की जांच कर रहे एसआई कन्हैया यादव (SI Kanhaiya Yadav) ने बताया कि घटना वाले दिन ज्ञान सिंह मीणा अपने चार पहिया वाहन से खेत पर गया हुआ था। तभी गुनगा में रहने वाले उसके भांजे सोनू मीणा (Sonu Meena) का फोन आया। उसने मामा को अपने पास बुलाया। वह गांधी नगर स्थित ग्राम बडवई के नजदीक बीडीए रोड पर खड़ा था।

इसलिए पूरी कहानी में छाया हुआ है पेंच

सोनू मीणा का कहना है कि वह उस दिन बारिश के कारण फंस गया था। इसलिए मामा ज्ञान सिंह मीणा को बुलाया था। ताकि वह अपनी बाइक बडवई में अपने परिचितों के यहां रखकर कार में मामा के साथ चले जाता। मामा उसे लेने वहां आया। दोनों कार में सवार हुए तभी आरोपी ने आकर जबरिया मामा को पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने उनकी जांघ पर गोली (Bhopal Gun Shot) मार दी। जख्मी को परवलिया सड़क स्थित समृद्धि अस्पताल (Samriddhi Hospital) में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोली उपर से नीचे की तरफ चली है। जिस कारण पुलिस को लगता है कि ज्ञान सिंह मीणा और उसका भांजा सोनू मीणा कोई बात छुपा रहे हैं। वहीं पुलिस के अधिकारी घटनाक्रम को संदिग्ध मान रहे हैं। सच्चाई का पता लगाने के लिए चिकित्सकों से राय मांगी जा रही है। जिसका परीक्षण एफएसएल से कराया जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Gun Shot
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Live Murder : विहिप नेता रवि विश्वकर्मा की हत्या का वीडियो वायरल
Don`t copy text!