Bhopal News: ऑटो वाले ने किराया नहीं लिया, लेकिन उसमें बैठी महिला ने की यह हरकत

Share

Bhopal News: सवारी बनकर बैठी थी लेडी थीफ, डीआईजी बंगला कलारी के पास उतरने के बाद रफूचक्कर हुई

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। यात्रा के दौरान जागरूकता बेहद जरूरी है। क्योंकि आपके आस-पास किस तरह का व्यक्ति बैठा है यह पता करना आसान नहीं होता। ऐसा ही एक मामला भोपाल Bhopal Newsशहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है। इस घटना में सवारी ऑटो में यात्रा कर रही महिला के पर्स में रखी नकदी चोरी चली गई। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। एफआईआर से पूर्व पीड़ित महिला ने ही अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की थी।

इस कारण महिला पर जताया जा रहा है शक

गौतम नगर (Gautam Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 30 अप्रैल की दोपहर में हुई थी। जिसकी शिकायत मुरली नगर (Murali Nagar) हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी करोद निवासी अफसाना पति नवाब खां उम्र 45 साल ने दर्ज कराई। वे मुरली नगर से सवारी ऑटो (Auto) में बैठी थी। फिर इंदिरा सहायता नगर (Indira Sahayta Nagar) में उतरकर ऑटो वाले को पैसा देने का प्रयास किया तो उसने किराया लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद अफसाना खां (Afsana Khan) अपनी बहन के घर चली गई। वहां पर्स देखा तो उसमें रखे 26 हजार रूपए नहीं मिले। पीड़िता ने शंका जाहिर की है कि उसके बाजू में एक संदिग्ध महिला बैठी थी। वह डीआईजी बंगला कलारी के पास उतर गई थी। अफसाना खां ने वहां जाकर भी उसको तलाशा था। पुलिस ने इस मामले में 207/23 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: सड़क हादसे में व्यक्ति की मौत
Don`t copy text!