Bhopal News: संपत्ति बंटवारे को लेकर चल रही थी रंजिश, बहन का दावा 50 लाख रुपए के भुगतान का हुआ था करार, पुलिस ने दर्ज किया काउंटर केस

भोपाल। संपत्ति को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। दोनों परिवारों केे बीच संपत्ति को लेकर रंजिश चल रही है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज इलाके का है। जिसमें बहन का आरोप है कि उसे 50 लाख रुपए देने का वादा उसके सौतेले भाई ने किया था। लेकिन, वह अब अपनी बात से मुकर रहा है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
इस तरह दोनों पक्षों में हुई मारपीट
पहले पक्ष की तरफ से थाने में रिपोर्ट मोहम्मद सलमान (Mohammed Salman) पिता सलीम मोहम्मद उम्र 32 साल ने दर्ज कराई है। वह जुमेराती में लक्ष्मी टॉकीज के पास रहता है। उसकी गल्ले की दुकान है। उस दुकान में उसकी सौतेली बहन अर्शी खान (Arshi Khan) पति मुजाहिद खान उम्र 30 साल पहुंच गई। उसके साथ मां फरजाना और सगा भाई समीर खान (Sameer Khan) भी था। वह पिता की प्रॉपर्टी को लेकर बोलने लगी। मोहम्मद सलमान खान ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि यह बातें घर में होती है। जिसके बाद उसकी सौतेली बहन और उसकेे साथ आए रिश्तेदारों ने उसके साथ धक्कामुक्की करते हुए गाली—गलौज कर दी। वहीं निशातपुरा थाना क्षेत्र स्थित करोद (Karond) के पास नबी बाग निवासी अर्शी खान का कहना था कि मां फरजाना के सामने उसके भाई सलमान ने यह कहा था कि वह पिता की प्रॉपर्टी के बदले में 50 लाख रुपए दे देगा। समझौते के तहत 2023 में उसने पांच लाख रुपए का भुगतान किया था। अब वह दो साल से उस करार को टाल रहा है। सौतेली बहन ने आरोप लगाया है कि उसके साथ मारपीट हुई है। हनुमानगंज थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ सामान्य मारपीट की धाराओं में प्रकरण 271—272/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।