Bhopal News: करंट से झुलसकर कारपेंटर की मौत 

Share

Bhopal News: सौफा बनाने के लिए लकड़ी काटने की मशीन का प्लग लगाते वक्त हुआ हादसा, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
File Image

भोपाल। हबीबगंज में करंट से झुलसकर एक कारपेंटर की मौत हो गई है। उसे सोफा बनाने के लिए लकड़ी काटने वाली कटर मशीन का प्लग लगाते वक्त करंट लगा था। यह घटना भोपाल शहर के हबीबगंज थाना क्षेत्र की है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि यह सप्लाई किस मकान से आई थी। पुलिस ने फिलहाल शव पीएम के लिए भेज दिया है।

सोफा बनाने का  करता था काम

हबीबगंज (Habibganj) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 12 जून की दोपहर एक बजे साढ़े छह नंबर बस स्टॉप के पास पारूल अस्पताल के नजदीक यह घटना हुई। यहां शाहिद खान (Shahid Khan) पिता नन्हे खान उम्र 42 साल काम कर रहा था। वह मूलत: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रहता था। फिलहाल अरेरा हिल्स (Arera Hills) स्थित वल्लभ नगर (Vallabh Nagar) बस्ती में रहता था। वह सोफा बनाने का काम करता था। उसको जब करंट लगा तो साथियों की मदद से अरेरा कॉलोनी स्थित नेशनल अस्पताल (National Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित करके पुलिस को खबर कर दी। मामले की जांच एसआई कमल सिंह (SI Kamal Singh) कर रहे हैं। हबीबगंज थाना पुलिस ने मर्ग 30/25 कायम कर शव हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जहां शाहिद खान काम कर रहा था वहां बिजली सप्लाई कहां से आ रही थी यह पता लगाया जाना बाकी है। इसकेे लिए मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कीटनाशक गोलियां खाकर की खुदकुशी
Don`t copy text!