Bhopal News: चार साल पहले हुई थी शादी, मायके पक्ष को बुलाया, एसीपी करेंगी मामले की जांच, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। नव विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसे परिजन फंदे से उतारकर जेके अस्पताल ले गए थे। वहां से मामला पुलिस थाने में पहुंचा। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, मायके पक्ष के भी लोग भोपाल आ गए है। प्रकरण की जांच एसीपी चूना भट्टी अंजली रघुवंशी जांच करेंगीं।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार घटना के संबंध में 12 जून की दोपहर बारह बजे जेके अस्पताल (JK Hospital) से खबर आई थी। पुलिस को बताया गया कि ऊषा मौर्य मेवाड़ा (Usha Maurya Mewada) पति अजय मेवाड़ा उम्र 23 साल को फांसी के फंदे से उतारकर लाया गया था। उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की जांच करने एसआई सुनील त्रिपाठी (SI Sunil Tripathi) पहुंचे थे। प्राथमिक तफ्तीश में पता चला कि ऊषा मौर्य यहां कोलार रोड स्थित 610 क्वार्टर में रहती थी। उसका मायका हरदा (Harda) जिले में है। पति अजय मेवाड़ा ऑटो चलाता है। उसको पड़ोसियों ने फांसी के फंदे पर लटका देखा था। जिसके बाद नजदीक रहने वाले उसके ससुर को खबर दी गई थी। उसकी चार साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद उसे दो बच्चे भी हुए हैं। दोनों बच्चे मासूम थे और घर पर मृत मां को देखकर बिलख रहे थे। कोलार रोड थाना पुलिस ने मर्ग 56/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी उसे किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। जिस कारण अभी तक खुदकुशी को लेकर कोई ठोस वजह भी पता नहीं चली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।