MP Corrupt Officer: महिला पटवारी दस हजार रुपए लेते पकड़ाई

Share

MP Corrupt Officer: सीमांकन करने के लिए दो हजार रुपए प्रति एकड़ मांगी किसान से रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने फ्लैट के नीचे पार्किग एरिया में रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा

MP Corrupt Officer
सांकेतिक ग्राफिक डिजाईन टीसीआई।

भोपाल। जमीन के विवाद को सुलझाने सीमांकन करने के लिए महिला पटवारी ने दो हजार रुपए प्रति एकड़ की मांग की। जिसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त पुलिस (MP Corrupt Officer) अधीक्षक से की गई थी। जिस पर महिला पटवारी को दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों दबोचा गया। रिश्वत की रकम महिला अपने निजी निवास के पार्किग एरिया में ले रही थी।

इतनी मांगी गई थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने बताया कि परवलिया सड़क (Parwalia sadak) थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मुबारकपुर (Mubarakpur)  में मोहम्मद असलम पिता श्री मोहम्मद इरशाद उम्र 40 साल रहता है। वह पेशे से किसानी का काम करता है। मोहम्मद असलम (Mohammed Aslam) के बाजू में स्थित किसान ने उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया था। जिसको लेकर मोहम्मद असलम ने लोक सेवा केंद्र में इस बात की शिकायत कर दी थी। उसकी कलाखेड़ी में करीब 18 एकड़ जमीन है। नायाब तहसीलदार ने इसकी जांच पटवारी सुप्रिया जैन (Supriya Jain) को सौंपी थी। किसान ने उससे संपर्क किया तो उससे प्रति एकड़ दो हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। जिसकी शिकायत उसने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर (SP Durgesh Rathore) से कर दी थी। शिकायत मिलने पर उसका परीक्षण किया तो वह सही पाई गई। जिसके बाद महिला पटवारी को रंगे हाथों दबोचने की योजना बनाई। सुप्रिया जैन 36 हजार रुपए मांगे थे। जिसमें से 10 हजार रुपए की किस्त लेकर किसान को उन्होंने कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित लालघाटी के नजदीक हिमांशु टॉवर (Himanshu Tower) पर बुलाया। यहां पटवारी का फ्लैट हैं। किसान दस हजार रुपए की रकम लेकर उनके पास पहुंचा तो उसे लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने सुप्रिया जैन पति प्रसून जैन उम्र 34 साल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। कार्रवाई करने वाले दल में निरीक्षक रजनी तिवारी, उप निरीक्षक मोनिका पांडे, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह, आरक्षक मनोज मांझी और चालक अमित विश्वकर्मा थे।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मुस्लिम महिला पहुंची थाने

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Corrupt Officer
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!