Bhopal News: सोशल मीडिया के जरिए एमबीए छात्रा की आरोपी से हुई थी दोस्ती, जबरिया शादी करने के लिए बना रहा था दबाव

भोपाल। सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती एक एमबीए छात्रा के लिए जी का जंजाल बन गई। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के ऐशबाग थाना क्षेत्र की है। पीड़ित छात्रा से मनचला शादी करना चाहता था। वह उसके घर में भी आकर उसको शादी करने पर रिश्ता तुड़वाने की धमकी दे चुका था। पांच दिन बाद उसकी शादी होना थी। लेकिन, आरोपी ने उसके मंगेतर से जो बातें बोली उसके बाद उसने शादी ही तोड़ दी। जिस कारण पीड़िता पुलिस थाने में पहुंची।
आरोपी को गिरफ्तार करने की तैयारी शुरु
ऐशबाग (Aishbag) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 23 साल है। वह मूलत: रीवा (Rewa) जिले में रहती है। फिलहाल ऐशबाग थाना क्षेत्र में किराये से रहती है। वह एमबीए की पढ़ाई कर रही है। उसकी फेसबुक के जरिए आरोपी सूरज पांडे (Suraj Pandey) से पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक—दूसरे के नंबर दे दिए। फिर दोनों के बीच मेलजोल होने लगा। दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई थी। जिसको वह अलग नजरिए से देखने लगा। पीड़िता ने उसको समझाया भी लेकिन, वह नहीं मान रहा था। उसका कहना था कि वह उसके साथ शादी करेगा। यदि वह किसी दूसरे से रिश्ता तय करेगी तो वह तुड़वा देगा। इसी बात को लेकर आरोपी पीड़िता के रूम पर 10 फरवरी को भी धमकाने पहुंच गया था। इस दौरान उसके साथ आरोपी ने अभद्रता की थी। इसी बीच आरोपी सूरज पांडे को उसकी शादी की बात पता चल गई। पीड़िता की 18 मई को बारात भी आना थी। उसने पीड़िता के मंगेतर की जानकारी जुटाई और उसके बारे में गलत जानकारियां दे दी। जिस कारण मंगेतर ने शादी करने से इंकार कर दिया। इन बातों से तंग आकर पीड़िता 13 मई को पुलिस थाने पहुंची। उसने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 179/25 दर्ज कराया है। ऐशबाग थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।