MP Political News: मंत्री मंडल से कुर्सी जाने का संकेत, पीएमओ की निगरानी में भाजपा प्रदेश संगठन के साथ चल रही चर्चा, हाईकोर्ट ने डीजीपी को एफआईआर दर्ज करने के लिए चौबीस घंटे का समय दिया, कांग्रेस ने सड़क पर उतरकर प्रदेश के हर थाने में एफआईआर के ज्ञापन की चेतावनी जारी की, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता ने श्यामला हिल्स थाने में ज्ञापन सौंपा

भोपाल। मध्यप्रदेश के कबीना मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में हैं। विपक्ष उनके मंत्रीमंडल से बर्खास्तगी और बयान देने पर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहा है। वहीं एमपी हाईकोर्ट (MP Political News) की दो सदस्यीय बैंच ने प्रदेश के डीजीपी को चौबीस घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करके रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। इधर, बुधवार को भोपाल शहर के श्यामला हिल्स थाने में कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल जीतू पटवारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने पहुंचा।
घर के बाहर कांग्रेस नेता पोत चुके हैं कालिख, माफी का भी असर नहीं
कांग्रेस प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी (Vivek Tripathi) ने बताया कि हाईकोर्ट में जनहित याचिका लगी थी। जिस पर न्यायाधीश अतुल श्रीधरन और न्यायाधीश अनुराधा शुक्ला के समक्ष सरकार की तरफ से दलीलें पेश की गई। इन्हें सुनने के बाद डबल बैंच ने डीजीपी कैलाश मकवाना (DGP Kailash Makwana) को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। अगली सुनवाई 15 मई को होगी। इधर, भोपाल शहर के श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना में जाकर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (State President Jeetu Patwari) ने मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। इससे पहले कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला (Cngress Leader Manoj Shukla) ने मंत्री निवास के बाहर नेम प्लेट पर जाकर कालिख पोत दी थी। जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में चेतावनी दी है कि यदि सरकार मंत्री को पद से बर्खास्त नहीं करेगी तो कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर थाने में जाकर ज्ञापन सौंपेगी। इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (State President Vishnu Dutt Shatma) भी मंत्री को कैबिन में बुलाकर फटकार चुके हैं। इसके बाद बाहर निकलते वक्त उन्होंने जिस अंदाज में बयान दिया उस कारण भी वे घिर गए। वे दिनभर तमाम नेशनल मीडिया में माफी मांगते रहे। लेकिन, कांग्रेस पार्टी मुखर होकर उनके खिलाफ विरोध करती रही।
परिजनों ने भी पीएमओ को पत्र लिखा
उल्लेखनीय है कि भारत पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के बाद पहली बार वायुसेना में अधिकारी सौफिया कुरैशी (Soufia Qureshi) ने मीडिया को ब्रीफ किया था। जिसके बाद पूरे देश में हर कोई सौफिया कुरैशी को जानना चाहता था। उनके एक सप्ताह से तमाम किस्से मीडिया जगत में सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच एक सभा में मंत्री विजय शाह ने कहा कि कटे—पिटे लोगों की रिश्तेदार को ही उनके ही देश में भेजकर बम फिकवाकर उनकी औकात दिखा दी। तीन दिन पहले दिया यह बयान मीडिया में बहुत तेजी से फैला। जिसके बाद भाजपा प्रदेश संगठन से लेकर पीएमओ ने भी नाराजगी जता दी। इधर, बयान को लेकर छतरपुर (Chatarpur) में रहने वाले सौफिया कुरैशी के चाचा ने भी प्रधानमंत्री निवास को पत्र लिखकर आपत्ति जता दी है। भाजपा प्रदेश संगठन बयान के बाद पार्टी के लिए उपजे गतिरोध को सुलझाने में जुटा हुआ है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।