Bhopal News: शौर्य स्मारक से चिनार पार्क की तरफ सड़क में कार ने मारी थी टक्कर

भोपाल। टीवी चैनल में एक पत्रकार की कार सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गई है।। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र में हुआ। दुर्घटना में जख्मी पत्रकार की हालत सामान्य है। हादसे में कार को नुकसान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह है घटनाक्रम जो उन्होंने पुलिस को बताया
एमपी नगर (MP Nagar) थाना पुलिस के अनुसार प्रिंस गुप्ता (Prince Gupta) पिता स्वर्गीय जगन्नाथ गुप्ता उम्र 48 साल कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में रहते हैं। वे एक टीवी चैनल में जॉब करते हैं। सड़क दुर्घटना 13 मई की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे हुई। प्रिंस गुप्ता उस वक्त अपनी आल्टो कार (Alto car) एमपी—04—सीएक्स—1025 पर न्यू मार्केट से एमपी नगर की तरफ लौट रहे थे। रेडक्रॉस अस्पताल (Red Cross Hospital) के पास शिवाजी स्टैच्यू से वे ठंडी सड़क पर चढ़े। तभी पिछले हिस्से में पीछे से आई तेज रफ्तार कार आल्टो को टक्कर मारते हुए भाग गई। दुर्घटना करने वाली कार का नंबर प्रिंस गुप्ता नहीं देख सके। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 159/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।