Bhopal News: बच्चों को गाली—गलौज करते हुए डपट रहा था, हमलावर पड़ोसी को लगा कि वह उसे ऐसा बोल रहा है

भोपाल। गलतफहमी कितनी बड़ी मुश्किलें पैदा कर सकती है यह भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर में हुई एक वारदात से पता चलती है। यहां दो पड़ोसी आस—पास रहते हैं। दोनों की दीवारें एक—दूसरे से काफी सटी हुई है। पीड़ित अपने बच्चों को गाली—गलौज करते हुए डपट रहा था। पड़ोस में रहने वाले हमलावर को लगा कि वह उसको बोल रहा है। उसने आव देखा न ताव और चाकू लेकर पड़ोसी पर टूट पड़ा।
गर्दन के पास किया वार
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार चाकू से हुए हमले में जख्मी की हालत नाजुक है। इस कारण उसकी पत्नी काजल मेहरा (Kajal Mehra) उम्र 19 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है। यह वारदात 15 जून की रात लगभग नौ बजे हुई थी। पुलिस को घटना की जानकारी हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से मिली थी। मामले की जांच करने एसआई संजय वर्मा (SI Sanjay Verma) पहुंचे थे। पत्नी से हुई पूछताछ में आरोपी सूरज उर्फ सुन्नू (Suraj@Sunnu) का नाम पता चला है। उसने चाकू से अर्जुन मेहरा (Arjun Mehra) के पीठ वाले हिस्से पर गर्दन के पास वार किया था। यह वार जरा भी इधर—उधर होता तो उसकी मौत हो जाती। इसलिए कमला नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली—गलौज, चाकू से वार करके लहुलूहान करने, जानलेवा हमला और धमकाने का प्रकरण 276/25 दर्ज कर लिया है। चाकू के वार पीठ के अलावा पैरों पर तीन जगह लगे हैं। हमले में जख्मी अर्जुन मेहरा बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसलिए पत्नी की शिकायत पर 15—16 जून की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हमले में शामिल आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।