Bhopal News: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत 

Share

Bhopal News: राहगीरों की मदद से पीपुल्स अस्पताल ले जाया गया, वाहन की मदद से परिजनों तक पहुंची पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक तस्वीर

भोपाल। डिवाइडर से टकराकर एक बाइक सवार की मौत हो गई। वह काम निपटाकर अपने घर जा रहा था। दुर्घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में हुई है। बाइक नंबर की मदद से मृतक की पहचान हो सकी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

गणेश ढाबा के नजदीक हुई दुर्घटना

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 15 जून की रात दस बजे भानपुर (Bhanpur) के पास गणेश ढाबा (Ganesh Dhaba) के नजदीक हुई थी। बाइक (Bike) में रवि अहिरवार (Ravi Ahirwar) पिता बाबूलाल अहिरवार उम्र 25 साल को चला रहा था। वह बुरी तरह से घायल हो गया था। उसको इलाज के लिए पीपुल्स अस्पताल (Peoples Hospital) राहगीर लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवि अहिरवार बिलखिरिया स्थित आदमपुर छावनी में रहता था। वह पीओपी का काम करता था। पुलिस ने बताया कि मृतक काम करके अपने घर जा रहा था। पुलिस को उसके पिता ने बताया कि उसकी तीन महीने पहले ही उसने दूसरी शादी की थी। उसकी पहली पत्नी को वह छोड़ चुका है। दूसरी पत्नी का पहले पति से बच्चा है। इस मामले की जांच एसआई शिवकुमार द्विवेदी (SI Shivkumar Diwedi) कर रहे हैं। पुलिस ने मर्ग 56/25 कायम कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नजरों के सामने से चोरी हो गई मोपेड
Don`t copy text!