Bhopal Crime Case: जेठ को हकीकत बताई तो पति ने कूटा

Share

पति की प्रताड़ना से तंग अलग—अलग दो महिलाएं पहुंची थाने

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) बीमार की वजह से महिला ने घर की सफाई नहीं की। जेठ ने आपत्ति जताई तो उसने हकीकत बयां कर दी। यह बताना उसको महंगा पड़ गया। पति ने उसको जवाब देने का आरोप लगाकर बुरी तरह से पीट (Bhopal Crime Against Woman) दिया। मामला भोपाल के देहात क्षेत्र में स्थित नजीराबाद थाना क्षेत्र का है। इधर, बैरसिया पुलिस ने भी पत्नी की शिकायत पर शराबी पति के खिलाफ मारपीट (Madhya Pradesh Crime Hindi Samachar) का मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: खंडहर का राज पुलिस को है पता लेकिन बताने से किया इंकार

नजीराबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि 30 वर्षीय महिला की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए घर में साफ सफाई नहीं हुई थी। इसी बात को लेकर उसका जेठ पर्वत सिंह तवंर चिल्ला चोट कर रहा था। जब महिला ने इस बात को विरोध किया तो पति रतन सिंह ने उसे बुरी तरह से पीट दिया। उसका कहना था कि वह जेठ से मुंह चला रही है। इस बात को लेकर दोनों महिला के साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद थाने पहुंची महिला की शिकायत पर नजीराबाद पुलिस ने आरोपी पर्वत सिंह और पति रतन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इधर, बैरसिया थाना पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम को बताया कि 37 वर्षीय महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। महिला ने बताया कि वह ग्राम खजूरिया रामदास इलाके में रहती है। उसकी शादी वीरेंद्र दांगी के साथ हुई है। वीरेंद्र शराब पीने का आदी है। उसको शराब पीने से वह रोकती है तो वह उसके साथ मारपीट करता है। पहले कई बार वीरेंद्र महिला से इसी तरह मारपीट कर चुका है। जिसकी रिपोर्ट करने पर बैरसिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया। वहां से छूटने के बाद वीरेंद्र उसकी आदतों से बाज नहीं आया। उसने पत्नी को धमकी भी दी है कि वह रिपोर्ट करेगी तो वह उसको मार देगा। घटना वाली रात भी आरोपी शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट कर रहा था। जिसके बाद महिला ने बैरसिया थाने में वीरेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें:   Aam Aadmi Party News: बिना तैयारी आप विधायक आतिशी सिंह सवालों में घिरी

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!