Bhopal News: शराब पीने की बुरी लत के चलते पति से अलग रहने को थी मजबूर, सास की शिकायत पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज

भोपाल। पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी के सिर पर बीयर की बोतल मारकर जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मां की शिकायत पर बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।
नशे की हालत में पत्नी पर किया हमला
कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार घटना 15 जून की शाम लगभग सात बजे दामखेड़ा ए—सेक्टर बस्ती में हुई। यहां रहने वाले अरविंद वाल्मिक (Arvind Walmik) ने पत्नी शकून बाई वाल्मिक (Shakun Bai Walmik) उम्र 28 साल को फोन करके बुलाया। वह घर पहुंची और अपने बच्चों से मुलाकात कर रही थी। वहां पर उसकी सास मुन्नी बाई वाल्मिक (Munni Bai Walmik) भी थी। पति अरविंद वाल्मिक काफी नशे की हालत में था। वह बोला घर वापस कब लौटेगी। पत्नी बोली वह शराब पीने की लत छोड़ देगा तो वह कल ही आ जाएगी। इस बात पर वह नाराज हुआ और उसने डंडा उठाकर उसे सिर पर मार दिया। इसके बाद उसने बीयर की बोतल ली और सिर पर फोड़ दी। वह लहुलूहान होकर बेसुध होकर घर पर गिर गई। यह देखकर सास सीधे थाने पहुंची और उसने पूरा वाक्या बताया। मामले की जांच एसआई वीरमणि पांडे (SI Veermani Pandey) कर रहे हैं। कोलार रोड थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ 16 जून के तड़के सुबह चार बजे प्रकरण दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।