Bhopal News: पांच साल से मानसिक स्थिति चल रही थी खराब, बड़े भाई ने पहचाना

भोपाल। पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी पहचान करने एक व्यक्ति सामने आया है जो बड़ा भाई बता रहा है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की नजीराबाद थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल की जांच एफएसएल से भी कराई गई है।
शव की पहचान बड़े भाई ने की
थाना प्रभारी कृष्णा ठाकुर (TI Krishna Thakur) ने बताया कि यह घटना 18 मई की शाम लगभग साढ़े सात बजे पुलिस को पता चली थी। मनोज धाकड़ (Manoj Dhakad) नाम के व्यक्ति ने बताया कि मंगलगढ़ मैन रोड पुलिया के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। वहां पुलिस पहुंची तो उसकी उम्र लगभग 30 साल थी। शव की पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं थे। इस संबंध में जानकारी आसपास ग्रामीणों को बताई गई। जिसके बाद जगदीश गूर्जर पुलिस के सामने आया। उसने बताया कि लाश उसके छोटे भाई लखपत गूर्जर (Lakhpat Gurjar) पिता धूर सिंह गूर्जर की है। उसकी मानसिक स्थिति पांच साल से ठीक नहीं थी। वह घर से सुबह निकल जाता था। कई बार वह वापस भी नहीं लौटता था। इसलिए लखपत गूर्जर की कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई गई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में जांच के बिंदु तय किए जाएंगे। फिलहाल संदिग्ध अवस्था जैसे कोई भी बिंदु पुलिस के प्रकाश में नहीं आए हैं। नजीराबाद थाना पुलिस ने मर्ग 23/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।