Bhopal News: मां—बेटे की कुंए के भीतर मिली लाश

Share

Bhopal News: कुछ महीने पहले हत्या के मामले में जेल में बंद है भाई, मौत की वजह नहीं हुई साफ

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मां—बेटे की लाश कुंए के भीतर मिली है। यह दोहरे आत्महत्या का मामला भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बैरसिया इलाके का है। पुलिस को अभी तक वजह का पता नहीं चल सका है। महिला लिव इन में एक व्यक्ति के साथ रहती थी। उसके भाई ने कुछ महीने पहले एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। वह अभी भी जेल में बंद हैं। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

एसडीएम बंगले के नजदीक है कुंआ

बैरसिया (Berasia) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 01 सितंबर की दोपहर लगभग 12 बजे हुई थी। सूचना नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अजय बाल्मिक (Ajay Walmik) पिता गोपाल बाल्मिक ने दी थी। उसने बताया कि एसडीएम निवास के नजदीक वह सफाई करता है। वहां कुंए के भीतर महिला और बच्चे की लाश देखी है। शव की पहचान 28 वर्षीय पूजा कुशवाह (Pooja Kushwah) और चार वर्षीय विवेक कुशवाह (Vivek Kushwah) के रुप में हुई। वह छह साल से लिव इन में रमेश कुशवाह (Ramesh Kushwah) के साथ रहती थी। रमेश कुशवाह पहले से शादीशुदा है और वह दूसरी जगह रहता है। वह हर दो—तीन दिन में पूजा अहिरवार के पास आता—जाता था। उसका एक भाई नशा करने का आदी था। जिसने कुछ महीने पहले हत्या कर दी थी। वह अभी जेल में हैं। जबकि दूसरे भाई धर्मेंद्र अहिरवार (Dharmendra Ahirwar) पिता रामचरण अहिरवार ने किसी तरह का शक नहीं जताया। मामले की जांच हवलदार वीरेंद्र राजपूत (HC Virendra Rajput) कर रहे हैं। बैरसिया पुलिस मर्ग 65—66/24 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव का पीएम बैरसिया सरकारी अस्पताल में कराया गया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो दिन रोककर रविवार को होगी कोरोना मरीजों की छुट्टी!
Don`t copy text!