Bhopal News: सिटी अस्पताल के बाद पीपुल्स अस्पताल में इलाज नहीं करने को लेकर विवाद 

Share

Bhopal News: पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामले को सुलझाया, रेस्टोरेंट संचालक को उसके नौकर ने श्वांस नली के पास कटर मारकर किया जानलेवा हमला

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क दुर्घटना के बाद इलाज नहीं करने के आरोपों पर सिटी अस्पताल में गदर मचा था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर में गोविदपुरा थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई थी। अब निशातपुरा स्थित पीपुल्स अस्पताल में समय पर इलाज नहीं करने को लेकर विवाद की स्थिति बनी। दरअसल, भोपाल शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रेस्टारेंट संचालक की श्वांस नली में कटर मारकर जानलेवा हमला किया गया था। उसे परिजन इलाज के लिए पीपुल्स अस्पताल ले गए थे। हालांकि पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।

रेस्टोरेंट में नहीं आने पर खबर लेने पहुंचा था संचालक

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार हमलावर का नाम कमलेश कुशवाह (Kamlesh Hushwah) है। वह करोद (Karond) में स्थित विशाल रेस्टोरेंट (Vishal Restaurant) में जॉब करता था। आरोपी पिछले तीन दिनों से काम पर नहीं जा रहा था। जिस कारण हमले में जख्मी और रेस्टोरेंट मालिक 45 वर्षीय धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav) उसके पास बातचीत करने गए थे। आरोपी लीलाधर कॉलोनी (Leeladhar Colony) में किराए से रहता है। यहां जख्मी रेस्टोरेंट संचालक ने कहा कि उसे पैसा एडवांस में भी दिया है। इसके बावजूद वह नहीं आ रहा है तो वह एडवांस में दी गई रकम वापस कर दे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई तो आरोपी ने कटर निकालकर श्वांस नली के पास मार दिया। जख्मी को पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) ले जाया गया। वहां इलाज तुरंत नहीं करने को लेकर परिजनों और अस्पताल प्रबंधन के बीच कहासुनी हुई। यह बात पुलिस को पता चली तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को समझाया। धर्मेंद्र यादव बातचीत करने की अवस्था में नहीं है। इसलिए पुलिस ने उसके छोटे भाई विशाल यादव (Vishal yadav) पिता रजनलाल यादव उम्र 38 साल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई शिवकुमार द्विवेदी (SI Shiv Kumar Diwedi) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर अभी फरार है। उसका स्थायी ठिकाना नहीं मिलने के कारण वह पुलिस को अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण 529/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला समेत तीन व्यक्तियों की मौत
Don`t copy text!