Bhopal Suspicious Death: थाने दर थाने भटकती रही मौत की केस डायरी

Share

Bhopal Suspicious Death: सेज एम्पोरिया की मल्टी से गिरकर हुई थी मौत

Bhopal Crime News
निर्माणाधीन प्रोजेक्ट जहां मजदूर की मौत हुई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके में एक व्यक्ति की बिल्डिंग से गिरकर मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गईं। घटना सेज एम्पोरिया के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की है। घटना तीन दिन पुरानी है। जिसमें पुलिस ने जीरो पर मर्ग कायम कर लिया था। इसके बाद वह केस डायरी असल जांच के लिए यहां—वहा भटकती रही। इधर, संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध महिला की मौत हो गई है।

गिट्टी डालते समय हादसा

शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया कि रामलाल (Ramlal Singh) पिता शिवराज सिंह उम्र 32 साल की सोमवार शाम साढ़े सात बजे मौत हो गईं। जांच अधिकारी एएसआई करोड़पति मिश्रा (ASi Karodpati Mishra) ने बताया मृतक नेहरू नगर थाना कमला नगर थाने के पीछे इलाके का रहने वाला था। वह मजदूरी करता था। सोमवार को वह शाहपुरा स्थित निर्माणाधीन मल्टी सेज इम्पोरिया (Sage Emporiya Incident) की पांचवीं मंजिल पर गिट्टी डाल रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह पांचवीं मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरा। उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमीदिया अस्पताल ने मर्ग की सूचना सबसे पहले हबीबगंज थाने में दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना 

दो दिन भटकने के बाद पीएम

Bhopal Suspicious Death
File Image

जांच अधिकारी ने बताया घटना स्थल देखने के बाद हबीबगंज थाना पुलिस ने मर्ग डायरी मिसरोद थाने भेज दी थी। उन्होंने भी घटना स्थल का मुआयना किया और डायरी शाहपुरा थाने को सौंपी। जिसके बाद रामलाल का मर्ग कायम हुआ और शव का पीएम कराया गया। इधर, हबीबगंज थाना पुलिस को एक अज्ञात 80 वर्षीय महिला की मौत की सूचना हमीदिया अस्पताल से मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे मिली थी। एसआई विवेक शर्मा ने बताया महिला की पहचान नहीं हो सकी है। उसके पति की पूर्व में मौत हो चुकी थी। वह भीख मांगने का काम करती थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: इम्पीरियल होटल से चंदन के पेड़ चोरी
Don`t copy text!