MP Political News: भाजपा विधायक के वीडियो से हुई किरकिरी

Share

MP Political News: संगठन की तरफ से नोटिस थमाया, भोपाल जीआरपी ने दर्ज नहीं किया था मामला, मामले ने तूल पकड़ा

MP Political News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। उत्तर प्रदेश के बबीना विधायक राजीव सिंह के मामले ने तूल पकड़ लिया है। दरअसल, उनके समर्थकों ने झांसी स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के भीतर एक यात्री से जमकर मारपीट की थी। अब इस घटना (MP Political News) का वीडियो भी सामने आ गया है। इधर, यूपी भाजपा महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ल ने भी उन्हें नोटिस थमा दिया है।

यह है पूरी घटना जिस पर संग्राम जारी है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूरी घटना 19 जून को हुई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Expres) के कोच में बैठे यात्री राजप्रकाश (Rajprakash) के साथ बबीना विधायक राजीव सिंह (Babina MLA Rajeev Singh) के समर्थकों ने मारपीट की थी। ट्रेन (Train) दिल्ली से भोपाल आ रही थी। घटना शाम सात बजे हुई थी। ट्रेन में विधायक की पत्नी कमली सिंह (Kamli Singh) और उनका बेटा श्रेयांश भी था। दो सीट अलग थी और एक सीट दूसरी जगह थी। इसलिए बबीना विधायक ने राजप्रकाश से सीट बदलने के लिए बोला था। उन्होंने इंकार किया तो कोच के भीतर भारी बवाल हुआ था। इस संबंध में भाजपा के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) ने भी सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। हालांकि बाद में बवाल होने और भाजपा (BJP) से जुड़ा मामला होने पर उसे डिलीट कर दिया था। मामला दो भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) और झांसी जीआरपी (Jhansi GRP) के बीच अटका हुआ है। दोनों थानों की पुलिस बोल रही है कि उन्हें किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दूल्हे के दोस्तों ने शादी में मचाया बवाल

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!