Bhopal News: तबीयत बिगड़ने पर बेटा ले गया था अस्पताल, शव पीएम के लिए भेजा

भोपाल। टेलर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसे तबीयत बिगड़ने पर बेटा अस्पताल ले गया था। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। घटना की जानकारी अस्पताल ने पुलिस को दी थी। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
उल्टी होने पर ले गये थे अस्पताल
पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार बटनलाल मीना (Batanlal Meena) पिता मुंशीलाल मीना उम्र 60 साल आनंद नगर (Anand Nagar) पुलिस चौकी स्थित बाल विहार (Bal Vihar) में रहता था। वह टेलरिंग का काम करता था। उसको उल्टी की शिकायत हो रही थी। इस कारण 23 जून की दोपहर चार बजे उसे बेटा विशाल मीना (Vishal Meena) हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) लेकर पहुंचा। लेकिन, डॉक्टर ने चेक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बटनलाल मीना अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन करता था। मामले की जांच हेड कांस्टेबल हरिकिशन सिंह (HC Harikishan Singh) कर रहे हैं। फिलहाल पिपलानी थाना पुलिस ने मर्ग 32/25 कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।