Bhopal News: शव की पहचान नहीं हुई, पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा

भोपाल। हबीबिया तिराहा पर एक वृद्ध की लाश मिली है। उसके पास से कोई दस्तावेज नहीं मिले है। जिस कारण अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की स्टेशन बजरिया थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने शव पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पहचान के लिये जानकारी जुटा रही पुलिस
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार स्टेशन बजरिया स्थित हबीबिया तिराहा पर लाश को सिराज खान (Siraz Khan) ने सबसे पहले देखा था। उसने 23 जून की दोपहर एक बजे पुलिस को इस बात की सूचना दी थी। शव पुरुष का है जिसकी उम्र 60 साल है। उसके हुलिए और तस्वीर को आसपास थानों को पहचान करने के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने फिलहाल शव को मॉर्चुरी रूम में रख है। पुलिस ने बताया हुलिया से वह भिखारी लग रहा है। मामले की जांच एएसआई गज्जन सिंह (ASI Gajjan Singh) कर रहे है। स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने मर्ग 20/25 कायम कर लिया है। पहचान के लिए फुटपाथ पर रहने वालों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।