Bhopal News: वारदात करके भाग रहे तीन आरोपियों में से एक जनता के हत्थे चढ़ा, पीट—पीटकर अधमरा करने के बाद उसे पुलिस को सौंपा

भोपाल। मोबाइल को झपटकर भाग रहे तीन युवकों में से एक व्यक्ति को जनता ने दबोच लिया। उसकी बुरी तरह से पीटने के बाद पुलिस को सौंपा गया। आरोपी के खिलाफ भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज कर लिया है। उसके फरार दो अन्य साथियों के संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है।
इस तरह हुई वारदात
कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार अल्फेस खान (Alfes Khan) पिता सलीम खान उम्र 16 साल अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदी मस्जिद के पास रहता है। वह दसवीं कक्षा में पढ़ता है। अल्फेस खान 23 जून की रात नौ बजे दोस्त के साथ कोतवाली गया हुआ था। यहां पैदल नूर महल (Noor Mahal) के पास फोन से बात करते हुए वह जा रहा था। तभी पीछे से मोपेड (Moped) पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने उससे पहले बातचीत करने के लिए मोबाइल (Mobile) मांगा। जब छात्र ने इंकार कर दिया तो उससे मोबाइल छीनकर भागने लगे। छात्र ने शोर मचाया तो जनता ने एक आरोपी को दबोच लिया। आरोपी महेंद्र सिंह ठाकुर (Mahendra Singh Thakur) टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसे थाने ले जाया गया। वहां उसने अपने दो अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया। उसने बताया कि उसके साथ रियान और शैलेंद्र थे। कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ झपटमारी का प्रकरण 155/25 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई राकेश गुर्जर (ASI Rakesh Gurjar) कर रहे हैं। महेंद्र सिंह ठाकुर का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं इस बारे में पता लगाया जा रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।