Bhopal News: भेल कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट

Share

Bhopal News: सड़क पर जख्मी व्यक्ति की मदद करने पहुंचा था पीड़ित, थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

Bhopal News
अतिरिक्त आय के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करें।

भोपाल। भेल कॉलेज के छात्रों को पीट दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। पीड़ित छात्र जमीन पर पड़े एक युवक की मदद करने पहुंचे थे। पीड़ित छात्रों ने थाने में जाकर इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित ने पुलिस को बाइक का नंबर भी दिया ​है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों का पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मिलने के बाद घटना के पीछे वास्तविक वजह सामने आएगी।

इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अयोध्या नगर (Ayodhya Nagar) थाना पुलिस के अनुसार घटना जेके रोड (JK Road) स्थित होटल सन पार्क (Hotel Sun Park) के सामने हुई थी। शिकायत बलबीर सिंह सेन (Balveer Singh Sen) पिता माखन सिंह सेन उम्र 25 साल ने दर्ज कराई। वह अयोध्या नगर स्थित गायत्री नगर कॉलोनी (Gaytri Nagar Colony) में रहता है। वह भेल कॉलेज (BHEL College) में फाइनल ईयर का छात्र है। बलबीर सिंह सेन ने पुलिस को बताया कि 03 अगस्त की रात करीब ग्यारह बजे अपने दोस्त शुभम मालवीय (Shubham Malviya) के साथ बाइक एमपी—04-जेडजी—7839 से अपने घर जा रहे थे। उसी समय रास्ते में जेके रोड मीनाल के गेट—01 के सामने होटल सन पार्क के नजदीक उन्हें एक व्यक्ति दिखाई दिया। नजदीक उसकी बाइक एमपी—04—यूपी—0622 पड़ी थी। पीड़ित अपने दोस्त के साथ मदद करने उसके पास पहुंचे। तब आरोपी बाइक चालक गाली—गलौज करने लगा। ऐसा करने से मना किया तो उसने बलबीर सिंह सेन को डंडे से पीट दिया। उसका दोस्त शुभम मालवीय बचाने आया तो उसे भी आरोपी के दो साथियों ने आकर बेसवाल से पीट दीया। पुलिस ने 360/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Gas Tragedy: गैस कांड में हुई मौत के आंकड़ों को लेकर घमासान
Don`t copy text!