Bhopal News: पटरी पर क्षत—विक्षिप्त लाश, सुसाइड मान रही पुलिस, शव पीएम केे लिए भेजा गया

भोपाल। रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश मिली है। उसकी ट्रेन से टकराकर मौत हुई है। पुलिस घटना को आत्महत्या मान रही है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। दरअसल, वह बेकरी संचालक था और उसकी मनोस्थिति ठीक नहीं चल रही थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
ब्रिज के नीचे पटरी पर मिला शव
बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 16 जून की सुबह पौने छह बजे हुई है। बागसेवनिया स्थित बावडिया ब्रिज के नीचे पटरी (Track) पर क्षत—विक्षिप्त लाश मिली थी। उसको एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान दीपक नायर (Deepak Nair) पिता भैयालाल नायर उम्र 49 साल के रूप में हुई। वह बावडिया कला में ही रहता था। उसकी बेकरी की शॉप थी। पुलिस को दीपक नायर के परिजनों ने बताया कि उसका सेज अस्पताल (Sage Hospital) में मानसिक रोग का इलाज चल रहा था। हालांकि इलाज के कोई दस्तावेज अभी पुलिस को नहीं मिले हैं। वह सुबह घर से घूमने निकला था। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की जांच एसआई शिरोमणि सिंह (SI Shiromani Singh) कर रहे है। बागसेवनिया थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर लिया है। किसी तरह का सुसाइड नोट भी पुलिस को नहीं मिला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।