Bhopal News: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दो संदिग्धों का पता लगा रही पुलिस, डिप्टी ब्रांच मैनेजर ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर

भोपाल। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के एटीएम में लगे चैक ड्रॉप बॉक्स को तोड़कर उसके भीतर रखे चेक चोरी चले गए। यह बॉक्स कारोबारियों की सुविधा के लिए बैंक ने लगाए थे। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात नहीं था। वारदात करने वाले दो व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एटीएम बॉक्स से चेक निकालते दिखे दो युवक
कोतवाली (Kotwali) थाना पुलिस के अनुसार मारवाडी रोड पर आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की शाखा है। इस शाखा के ही नजदीक एटीएम (ATM) भी लगा है। इस एटीएम में कारोबारियों की सुविधा के लिए चैक ड्रॉप बॉक्स (Cheque Drop Box) लगा रखा है। इसमें से दो लड़के कई चैक चोरी कर ले गए है। यह शिकायत बैंक में तैनात उप शाखा प्रबंधक संजय विश्वकर्मा (Sanjay Vishwakarma) ने 09 जून को पुलिस को दी थी। वे निशातपुरा स्थित मित्तल कॉलेज (Mittal College) के पास स्काई गीत स्काई विले कॉलोनी (Sky Geet Sky Ville Colony) में रहते हैं। उन्होंने बताया कि 14—15 जून बैंक में छुट्टी रहती है। इसलिए 16 जून को एटीएम में रखे चैक बॉक्स को चैक किया जाता है। वहां पहुंचे तो कोई चेक दिखाई नहीं दिया। शक हुआ तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसमें दो युवक एटीएम बॉक्स से चेक निकालते हुए दिखे। मामले की जांच एसआई मान सिंह (SI Man Singh) कर रहे थे। जांच के बाद उन्होंने 16 जून की शाम लगभग सात बजे प्रकरण दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि बैंक ने अभी फुटेज नहीं सौंपे हैं। संदिग्धों के संबंध में सायबर क्राइम के जरिए पता लगाया जा रहा है। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रकरण 141/25 अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी नहीं मिली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।