Bhopal News: ऑटो चालक को चाकू मारकर जख्मी किया

Share

Bhopal News: घर पर जन्मदिन की पार्टी का केक लेकर जा रहा था जख्मी, मोपेड सवार ने पीछे से आकर मार दी थी टक्कर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। ऑटो चालक को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। यह वारदात भोपाल शहर (Bhopal News) के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। जख्मी अपने घर में होने वाले जन्मदिन पार्टी के लिए केक लेकर जा रहा था। जिस स्कूटी सवार ने हमला किया उसके पास तलवार भी रखी हुई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोपेड नंबर के आधार पर उसका पता लगाना शुरु कर दिया है।

इस बात को लेकर शुरु हुई थी नोकझोक

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार राजकुमार वर्मा (Rajkumar Verma) पिता चिरंजी लाल वर्मा उम्र 25 साल यहां पचास क्वार्टर बस्ती में रहता है। वह सवारी ऑटो (Auto) चलाता है। राजकुमार वर्मा 20 जून की रात साढ़े नौ बजे इंद्रपुरी (Indrapuri) में क्लासिक गैलरी (Classic Gallery) से केक लेकर अपने घर जा रहा था। तभी उसके ऑटो में ब्रेकर के पास पीछे से आकर मोपेड सवार ने टक्कर मार दी। इस बात का विरोध करने राजकुमार वर्मा ऑटो से नीचे उतरा। लेकिन, मोपेड एमपी—04—यूएन—3944 सवार गलती मानने की बजाय अपने पास रखी तलवार निकालकर उसको धमकाने लगा। इसके बाद उसने हाथ—मुक्कों से मारपीट कर दी। जब उसकी तलवार छुड़ाने की कोशिश राजकुमार वर्मा ने किया तो उसे सिर पर चाकू मारकर लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 21 जून को प्रकरण 433/25 दर्ज करके हमला करने वाले संदिग्ध की तलाश शुरु कर दी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Dowry Case: एक्टिवा पर अटकी पति की नजर
Don`t copy text!