Bhopal News: पढ़ाई के दौरान जिसके साथ दोस्ती थी उससे बनाए संबंधों के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन साल से कर रहा था ज्यादती

भोपाल। भिंड में रहने वाले एक युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है। आरोपी टीआईटी कॉलेज (TIT College) की पास आउट छात्रा को ब्लैकमेल करके उसके साथ तीन साल से ज्यादती कर रहा था। यह मामला भोपाल शहर के स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना क्षेत्र का है। यह प्रकरण पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस ने पांच दिन पहले दर्ज किया था। घटना रेलवे स्टेशन के पास संजय होटल में आखिरी बार हुई थी। इसलिए जीरो पर प्रकरण दर्ज कर केस डायरी अब एफआईआर के लिए स्टेशन बजरिया थाना पुलिस को भेजी गई है।
शादी तुड़वाने की दे रहा था धमकी
स्टेशन बजरिया (Station Bajaria) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 22 साल है। वह मूलत: नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले की रहने वाली है। वह 2019 में टीआईटी कॉलेज (TIT College) में पढ़ाई करने आई थी। उसने बीई में दाखिला लिया था। पढ़ाई के दौरान उसकी मुरली नाम के एक लड़के से गहरी दोस्ती हो गई थी। उन दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने। ऐसा करते वक्त मुरली ने वीडियो (Video) और फोटो (Photo) आपत्तिजनक अवस्था के ले लिए थे। इसी बीच एक गंभीर बीमारी के चलते मुरली की मौत हो गई। मौत के बाद पीड़िता के पास आरोपी कुलदीप भदौरिया (Kuldeep Bhadautia) का कॉल आया। वह मुरली का घनिष्ठ मित्र था। उसने पीड़िता से कहा कि वह मुरली के साथ बिताए पलों की जानकारी रखता है। उसने मुरली के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए की तस्वीरें और वीडियो भी दिखाई। इसके बाद वह घबरा गई। उसका कहना था कि यदि वह उसके साथ दोस्ती और संबंध नहीं बनाएगी तो उन तस्वीरोंं और वीडियो को वायरल कर देगा। इसकी आड़ में आरोपी ने नवंबर, 2021 से लेकर सितंबर, 2024 तक कई बार उससे शारीरिक संबंध बनाए। अब पीड़िता की शादी होने जा रही है। यह शादी तुड़वाने की धमकी देकर वह उसके साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रहा है। इसी कारण पीड़िता ने अपने दोस्तों से मदद ली और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने पिपलानी (Piplani) थाने पहुंच गई। यहां पुलिस ने 16 जून को प्रकरण दर्ज करके केस डायरी स्टेशन बजरिया थाना पुलिस को भेज दी। केस डायरी के आधार पर 20 जून की रात स्टेशन बजरिया थाना पुलिस ने कुलदीप भदौरिया के खिलाफ प्रकरण 137/25 दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।