Bhopal News: बलात्कार के मामले में फरार आरोपी आठ महीने बाद गिरफ्तार

Share

Bhopal News: चीन से एमबीबीएस करके आई युवती को मेडिकल काउंसिल का अधिकारी बताकर लायसेंस जारी कराने की आड़ में बनाए थे शारीरिक संबंध, डीसीपी ने घोषित कर रखा था पांच हजार रुपए का ईनाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र —साभार

भोपाल। डॉक्टर के साथ ज्यादती करने वाले एक आरोपी को भिंड जिले से गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ आठ महीने पहले भोपाल (Bhopal News) शहर के मंगलवारा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। यह प्रकरण देवास जिले से आई केस डायरी पर दर्ज किया था। आरोपी ने चीन से एमबीबीएस करने वाली युवती को प्रैक्टिस का लायसेंस दिलाने के बहाने मेघदूत होटल में बुलाकर ज्यादती की थी।

युवती के संपर्क में ऐसे आया था आरोपी

 मंगलवारा थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता चीन से डिग्री लेने के बाद प्रैक्टिस के लिए प्रयास कर रही थी। ऐसा करते वक्त इंस्टाग्राम के जरिए वह आरोपी मोहित सिंह शेखावत (Mohit Singh Shekhawat) के संपर्क में आई। दोनों के बीच पहले चैटिंग हुई। फिर फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान उसने अपनी समस्या आरोपी को बताई। उसने मेडिकल काउंसिल में दखल होने और केंद्रीय कर्मचारी का झांसा दिया। उसने प्रलोभन दिया कि वह दस हजार रुपए में उसका काम करा देगा। उसने मुलाकात के लिए पीड़िता को 17 सितंबर, 2024 को मेघदूत होटल (Meghdoot Hotel) में बुलाया। यहां उसने  पीड़िता को लंच भी कराया। इसके बाद वह बेसुध हो गई। उसे यह अहसास था कि उसके साथ ज्यादती हो रही है लेकिन वह विरोध नहीं कर सकी। इसके बाद वह देवास (Dewas) जिले में स्थित थाने में पहुंची। वहां जीरो पर प्रकरण दर्ज कराया। केस डायरी मिलने के बाद 21 अक्टूबर, 2024 को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया।

आरोपी का असली नाम सामने आया

एफआईआर की भनक आरोपी को लग चुकी थी। मोबाइल (Mobile) कॉल डिटेल के जरिए मोहित सिंह शेखावत की जानकारी जुटाई गई। वहीं उसके फरार होने पर डीसीपी जोन—3 रियाज इकबाल (DCP Riyaz Iqbal) ने गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया। तफ्तीश के दौरान आरोपी का असली नाम उजागर हुआ। वह मनोज सिंह श्रीवास (Manoj Singh Shrivas) निकला। आरोपी भिंड (Bhind) जिले के गोहद तिराहा थाना क्षेत्र स्थित श्रीराम कॉलोनी (Shriram Colony) में रहता था। आरोपी ने चैटिंग के दौरान सेन्ट्रल होम मिनिस्ट्री ऑफिसर गवर्मेन्ट ऑफ इण्डिया का ऑफिसर होना बताया था। आरोपी गिरफ्तारी से बच रहा था। उसके सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस दबिश दे चुकी थी। आरोपी को एक दिन पहले भिंड से दबोचा गया। पुलिस उसे अदालत में पेश करके रिमांड लेने की तैयारी कर रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape Case: आर्मी वाले की दरिंदगी की शिकार बनी उसकी मासूम बेटी
Don`t copy text!