Rewa News: दो वाहन चालक समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज

भोपाल/रीवा। रीवा जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में ट्रक से करीब साढ़े तीन सौ बकरा—बकरी और 38 भैंस और पाड़ा बरामद की गई। जिन्हें अवैध तरीके से नागपुर और उत्तरप्रदेश के फतेहपुर जिले ले जाया जा रहा था। पुलिस (Rewa News) ने इस मामले में अलग—अलग दो प्रकरण दर्ज करके ट्रक चालक समेत एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम केे तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ट्रक मालिक का लगाया जा रहा पता
चोरहटा (Chorhata) थाना पुलिस के अनुसार इस संबंध में 18 जून को मुखबिरों से खबर मिली थी। ट्रक (Truck) एमपी—20—जीए—5037 को बनकुईंया बायपास पर रोका गया। ट्रक बेला गांव की तरफ जा रहा था। ट्रक ड्रायवर ने अपना परिचय मोहम्मद आसिफ (Mohammed Asif) पिता मोहम्मद शम्सउद्दीन उम्र 25 साल बताया। वह सतना (Satna) जिले के कोतवाली (Kotwali) थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मोहम्मद आसिफ के पास बकरा—बकरी परिवहन का परमिट नहीं था। ट्रक के भीतर ही खुर्शीद मोहम्मद (Khurshid Mohammed) पिता नियामुद्दीन उम्र 40 साल, शनि कुमार चिकवा (Shani Kumar Chikwa) पिता संतोष कुमार चिकवा उम्र 18 साल, शाहबुद्दीन अंसारी (Shahbuddin Ansari) पिता कुतुबद्दीन अंसारी उम्र 25 साल, मोहम्मद असलम (Mohammed Aslam) पिता मोहम्मद बशीर उम्र 26 साल, रामनारायण यादव (Ramnarayan Yadav) पिता स्वर्गीय द्ववारिका प्रसाद यादव उम्र 43 साल, शिवकुमार यादव (Shiv Kumar Yadav) पिता स्वर्गीय पराग यादव उम्र 55 साल, मोहम्मद सुग्गु पिता नियामुद्दीन उम्र 23 साल और मोहम्मद अरबाज (Mohammed Arbaz) पिता खुर्शीद मोहम्मद उम्र 22 साल भी सवार थे। आरोपियों ने बताया कि ट्रक में लोड बकरा—बकरी को वे नागपुर (Nagpur) ले जा रहे थे। ट्रक में मौजूद अधिकांश आरोपी रीवा (Rewa) जिले के गढ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने बरामद बकरा—बकरी की कीमत 15 लाख रुपए बताई है। जानवरों को स्वास्थ्य परीक्षण केे लिए रीवा जिले के बिछिया में स्थित वेटरनरी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 19 जून को प्रकरण 334/25 दर्ज कर लिया है। पुलिस ट्रक मालिक के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
दूसरे ट्रक में यह लोग बैठे हुए थे
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।