Bhopal News: सड़क दुर्घटना में हुई थी मौत 

Share

Bhopal News: राजपत्रित पुलिस अधिकारी थानों की केस डायरी का सही तरीके से नहीं कर पा रहे निरीक्षण, छह महीने बाद सतही एफआईआर हवलदार ने दर्ज कर दी

Bhopal News
गांधी नगर थाना, जिला भोपाल, फाइल फोटो

भोपाल। शहर के अधिकांश थानों में राजपत्रित पुलिस अधिकारी केस डायरी का सही तरीके से सुपर विजन नहीं कर पा रहे हैं। आलम यह है कि जांच अधिकारी सतही जानकारी एफआईआर में दर्ज करके प्रकरण दर्ज कर दे रहे हैं। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां छह महीने पहले सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था। उसको टक्कर मारने वाले वाहन के अलावा मरने वाले युवक की भी पहचान पुलिस नहीं कर सकी।

एफआईआर में जांच करने जैसे प्रयास ही ​नहीं मिले

गांधी नगर (Gandhi nagar) थाना पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर, 2024 की रात लगभग आठ बजे नरसिंहगढ़ (Narsinghgarh) तिराहे के पास एयरपोर्ट रोड पर एक व्यक्ति जख्मी हालत में मिला था। उसे लोगों ने जबरिया एम्बुलेंस रोककर जेपी फिर वहां से हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) पहुंचाया था। जख्मी व्यक्ति हादसे के बाद लगातार कोमा में रहा। उसकी इलाज के दौरान 05 जनवरी को मौत हो गई थी। इस मामले में गांधी नगर पुलिस मर्ग 02/25 दर्ज करके तभी से मामले की जांच कर रही थी। यह केस डायरी हवलदार अशोक प्रजापति (HC Ashok Prajapati) के पास थी। उन्होंने जांच के नाम पर वह एम्बुलेंस जो उसे अस्पताल ले गई थी उसके चालकों के बयान दर्ज किए। मरने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं होने के कारण शव को लावारिस बताकर दफना दिया गया। अब इस मामले में 10 जून को हमीदिया अस्पताल से पीएम रिपोर्ट मिली। जिसके आधार पर 21 जून को पुलिस ने प्रकरण 198/25 दर्ज कर लिया। इस पूरे प्रकरण में जांच और तथ्य जुटाने से संबंधित कोई ठोस पहल जांच अधिकारी की तरफ से दिखाई ही नहीं दी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Chit Fund Scam
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: शराब नीति के समाज में सामने आने लगे साइड इफेक्ट
Don`t copy text!