रामनिवास रावत के खिलाफ कार्रवाई पर बोले कमलनाथ, सरकारें आती-जाती रहती हैं

Share

रामनिवास रावत ने कहा, सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

Ramnivas Rawat Case
सीएम कमल नाथ, फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत (Ramnivas Rawat) के खिलाफ कार्रवाई पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट्स किए है। वहीं रामनिवास रावत भी लगातार कह रहे है कि उन्हें परेशान किया जा रहा है। रावत का कहना है कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं। मंगलवार को रावत ने द क्राइम इन्फो को बताया था कि उपचुनाव में भाजपा को उनसे खतरा है। लिहाजा निम्न स्तर की राजनीति की जा रही है। रावत ने ट्वीट भी किया कि- सत्यमेव जयते! प्रतिशोध और निम्न स्तर की राजनीति में मुझे पूर्ण विश्वास है जीत सत्य की होगी।

कमलनाथ का ट्वीट

‘भाजपा सरकार गलत परंपराओं को जन्म दे रही है। हमारे नेताओं को जानबूझकर राजनैतिक द्वेषवश निशाना बनाया जा रहा है। हमारी पार्टी के नेता व कार्यकारी अध्यक्ष श्री रामनिवास रावत पर कुछ लोगों के ईशारे पर जानबूझकर बदले की भावना से व्यक्तिगत कार्यवाही की जा रही है।’

‘ग्वालियर – चंबल क्षेत्र में उपचुनावों को देखते हुए हमारी पार्टी के नेता श्री रामनिवास रावत से लेकर , अशोक सिंह व अन्य कई नेताओ को टारगेट किया जा रहा है। सरकारें आती जाती रहती है लेकिन इस तरह की बदले की भावना से की जा रही कार्यवाही स्वस्थ लोकतंत्र की परंपराओं के विपरीत है।’

‘राजनैतिक द्वेष व बदले की भावना से की जा रही इस तरह की कार्यवाही को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी , चुप नहीं बैठेगी। हम इसका पुरज़ोर विरोध करेंगे और भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियो व कार्यवाही के ख़िलाफ़ मैदान में संघर्ष करेंगे।’

यह भी पढ़ें:   MP Horse Trading : 4 विधायक अब भी लापता, सरकार पर सस्पेंस बरकरार

यह भी पढ़ेंः सिंधिया के करीबी रहे रामनिवास रावत पर सरकारी शिकंजा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!