Bhopal Cop News: आठ दिन से चल रही थी तलााश, आबकारी मामले में सजा का फैसला होने वाला था

भोपाल। न्यायालय से आठ दिन पहले फरार एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात के बैरसिया थाना क्षेत्र की है। फरार होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज किया था।
न्यायालय में पेशी के दौरान हुआ था फरार
थाना प्रभारी अरुण शर्मा (TI Arun Sharma) के मुताबिक पारदी टपरा, विदिशा रोड, बैरसिया निवासी 35 वर्षीय शैलेंद्र सिंह राजपूत उर्फ राजा राजपूत (Shailendra Singh Rajput@Raja Rajput) पुत्र हरि सिंह राजपूत को मुखबिर की सूचना पर बर्री घाटी क्षेत्र के टपरों से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, आरोपी न्यायालय (Court) में पेशी के दौरान न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने के बाद फरार हो गया था। उसकी 17 मई को आबकारी के एक मामले में पेशी थी। जैसे ही न्यायालय पे मामले की सुनवाई करते हुए दोषी करार दिया वह फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से फरार होने का प्रकरण दर्ज किया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।