Bhopal Cop News: भोपाल आईजी ने देहात एसपी को दिए आदेश, एक सप्ताह के भीतर में रिपोर्ट भी मांगी

भोपाल। राजधनी के देहात इलाके में आने वाले चार थानों में निरीक्षक (Bhopal Cop News) स्तर के अफसरों को ही पदस्थ किया जाएगा। यह पदस्थापना एक सप्ताह के अंदर होनी है। इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक देहात अभय सिंह ने पुलिस अधीक्षक देहात को आदेश दिए हैं।
एक सप्ताह में पालन प्रतिवेदन पेश करने को कहा
पुलिस महानिरीक्षक देहात ने लिखित निर्देश में कहा है कि थानों में थाना प्रभारी के स्वीकृत पद स्तर के अनुरुप निरीक्षक पदस्थ नहीं होने का तथ्य सामने आया है। आईजी ने निर्देश में उदाहरण देते हुए कहा है कि बैरसिया थाना निरीक्षक स्तर का थाना है। इसमें उप निरीक्षक थाना प्रभारी के रुप में कार्यरत हैं। जबकि रक्षित केन्द्र में चार निरीक्षक स्तर के अधिकारी पदस्थ हैं। वर्तमान में निरीक्षक स्तर के जो अफसर पदस्थ हैं उनमें नरेंद्र कुलस्ते, कार्य निरी शहबाज खान, कार्य निरीक्षक गोपाल सिंह चौहान व कार्य निरीक्षक वीरेंद्र सेन शामिल हैं। फिलहाल परवलिया, गुनगा, नजीराबाद और बैरसिया थाने में उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इस पत्र में आईजी की तरफ से थाना प्रभारी के स्वीकृत पद स्तर के अनुरुप अधिकरियों को बतौर थाना प्रभारी पदस्थ कर एक सप्ताह में पालन प्रतिवेदन पेश करने को कहा है। इस आदेश को लेकर पुलिस महकमे में भीतर ही भीतर कानाफूसी भी चल रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।