Ladli Bahna Yojna News: बैंक बांट रही लाडली बहनों को चिल्लर

Share

Ladli Bahna Yojna News: आरबीएल बैंक में कई महिलाओं और ग्रामीणों ने किया विरोध, बैंक प्रबंधन की जिद के आगे सिक्के लेने को हुए मजबूर, विरोध करने पर रकम देने से किया जा रहा इंकार

वीडियो में देखिए किस तरह से सिक्योरिटी गार्ड रिपोर्टर पर भड़क गया, वह हितग्राहियों को भी बाहर जाने के लिए बोलने लगा। यह वीडियो एमपी नगर आरबीएल बैंक का है। देखने के लिए क्लिक करें। 

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) की लाडली बहना योजना (Ladli Bahna Yojna News) ने इस विधानसभा चुनाव में दांव ही पलट दिया है। योजना के चलते सरकार विरोधी लहर का पारा जरूर थमा हैं। लेकिन, मैदान में इस योजना को पलीता लगता भी नजर आ रहा है। यह बात हम कपोल ही नहीं कर रहे। हमारे पास इस संबंध में तस्वीरें है और पीड़ितों के बयान। यह मामला भोपाल शहर के एमपी नगर स्थित आरबीएल बैंक (RBL Bank) का है। जहां यह बैंक की ब्रांच है उसके ही नजदीक दर्जनों मीडिया हाउस के दफ्तर भी है। इसके बावजूद बैंक की दादागिरी मीडिया में जगह पाने से वंचित रह गई। इस विषय पर बैंक की तरफ से हमें आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है। जबकि इस विषय को कवरेज करने पर सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से तस्वीरें लेने पर धमकाया जरूर गया था।

यह बोलकर जिम्मेदार अधिकारी काटते रहे कन्नी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) की लाडली बहना योजना की पहली किस्त एमपी नगर जोन—1 स्थित आकांक्षा काम्लेक्स आरबीएल बैंक में कैसे पहुंची इस पर सस्पेंस बरकरार है। हमारी तरफ से इस संबंध में कई हितग्राहियों से संपर्क करके पता लगाया जा रहा है। बैंक में पहुंची राजकुमारी यादव, सीता बाई और बालकिशन पचारे (Balkishan Pachare) को चिल्लर रकम दी गई। शहरों से आई महिलाओं को चिल्लर के रूप में पन्नी में पैक करके दो सौ रूपए दिए गए। वहीं राजगढ़ (Rajgarh) जिले से आए ग्रामीण बालकिशन पचारे को बैंक ने छह सौ रूपए के चिल्लर थमा दिए। वे पंद्रह दिनों से बैंक में रकम पाने के लिए चक्कर काट रहे थे। इसी तरह कई अन्य महिलाएं पंद्रह दिनों से बैंक के चक्कर काट रही थी। पीड़ितों से बातचीत करने के दौरान तस्वीरें लेने पर वहां सिक्योरिटी गार्ड ने हमें रोकने का भी प्रयास किया। प्रतिक्रिया के लिए बैंक प्रबंधन से संपर्क किया गया तो जिम्मेदार अधिकारियों के बैठक में होने की जानकारी दी गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Ladli Bahna Yojna News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: एसपी के छोटे भाई पर हमला
Don`t copy text!