Bhopal News: दो सड़क हादसों में नाबालिग सहित दो की मौत

Share

Bhopal News: बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर पर चल रहा था डंपर, हकीकत पता लगाने सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, लोगों ने कलारी हटाने की मांग को लेकर सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सड़क हादसों में एक नाबालिग सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) देहात की बिलखिरिया थाना पुलिस कर रही है। इधर, सड़क हादसे के बाद लोगों ने घटना स्थल के समीप से शराब दुकान हाटाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है।

डंपर ने मारी बाइक को टक्कर

बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान (Umesh Singh Chauhan) के मुताबिक दौलतपुरा निवासी 40 वर्षीय चन्द्रभान अहिरवार (Chandra Bhan Ahirwar) पुत्र बाररेलाल अहिरवार 24 मई की शाम अपने एक दोस्त के साथ बाइक (Bike) से कोकता (Kokta) स्थित शराब की दुकान पर गया था। वहां पर उसने दोस्त के साथ शराब पी और उसके बाद घर जाने के लिए जैसे ही हाइवे पर पहुंचे तो डंपर (Dumper) ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चंन्द्रभान अहिरवार गंभीर रुप से घायल हो गया था। वहीं बाइक चला रहा उसका दोस्त मामूली रुप से घायल हुआ था। चन्द्रभान को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था। यहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोस्त ने पुलिस को डंपर का जो नंबर बताया था वह गलत निकला है। उस नंबर पर बाइक रजिस्टर्ड पाई गई है। फिलहाल पुलिस अब डंपर का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इधर, ग्राम हरीपुरा निवासी 16 वर्षीय शंकर बंजारा (Shankar Banjara) पुत्र बाबू लाल बंजारा की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। उसे 23 मई की सुबह एक कार ने उस समय टक्कर मार दिया था जब वह अपने दो दोस्तों के साथ शौच के लिए जा रहा था। वह सड़क पार कर रहा था। तभी कार (Car) एमपी—04—एचए—3246 के चालक ने उसे टक्कर मार दी थी। मौके पर मौजूद उसके साथी विजय और अजय आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल ले गए थे। यहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बिलखिरिया थाना पुलिस ने मर्ग 30—31/25 कायम कर लिया है। इस मामले में बिलखिरिया थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कारपेंटर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!