Betul Crime News: सुसाइड नोट में लिखा-कंपनी मालिक ने पांच लाख रुपए की चोरी का झूठा आरोप लगाया

भोपाल। होटल में एक युवक ने फांसी लगा ली है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने कंपनी मालिक पर चोरी के आरोप लगाने से आहत होने की बात बोली है। उसने बैतूल (Betul Crime News) के एक होटल में फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
चोरी का झूठा आरोप लगाने से था दुखी
सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के मुताबिक ग्राम चौपड़ा कलां निवासी 36 वर्षीय धनवीर विश्वकर्मा (Dhanveer Vishwakarma) का शव पुलिस ने बैतूल (Betul) शहर के कोठी बाजार स्थित होटल सोनी (Hotel Soni) के एक कमरे से बरामद किया है। वह होटल में तीन दिन पहले आया था। 25 मई की सुबह उसके कमरे से बदबू आने पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो वह फांसी के फंदे पर लटका मिला। शव करीब दो दिन पुराना होने से वह खराब स्थिति में पहुंच गया था। वह टैक्सटाइल कंपनी की दुकान पर बतौर एजेंट काम करता था। उसके सुसाइड नोट में लिखा है कि वो पूरे होश-हवास में यह कदम उठा रहा है। उसने कंपनी मालिक तरुण सचदेव (Tarun Sachdev) और संतोष कुंदवानी (Santosh Kundwani) पर पांच लाख रुपए की चोरी का झूठा आरोप लगाने और धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही मांग की है कि उसके बच्चों को हर महीने 15 हजार रुपए दिए जाएं। सुसाइड नोट में उसने पत्नी सुषमा विश्वकर्मा (Sushma Vishwakarma) के लिए लिखा है कि प्यारी सुषमा मुझे माफ करना। बेटा किट्टू मम्मी को परेशान मत करना और कहीं ज्यादा घूमना नहीं। मम्मी से पैसे लेकर तेरे लिए बड़े पापा से साइकिल मंगवा लेना। अच्छे से मन लगाकर पढ़ाई करना। हिमांशु बेटा मुझे माफ कर देना। तेरे पापा अब कभी वापस नहीं आएंगे। इसके अलावा उसने भाई मनोज के लिए लिखा है कि भाई अगर मैंने कभी गलत बोला हो, तो मुझे माफ कर देना। बच्चों की आंखों में आंसू नहीं आने देना। मम्मी पापा का ख्याल रखना। साथ ही कंपनी मालिकों से हर महीने 15 हजार रुपए लेने की बात दोहराई है, नहीं देने पर केस करने को कहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।