Bhopal Court News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा में निर्णय पारित

Share

Bhopal Court News: सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा

Bhopal Court News
जिला एवं सत्र न्यायालय, भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश नीति राज सिंह सिसोदिया की अदालत (Bhopal Court News) में चल रहे व्यापमं घोटाले के एक मामले में निर्णय पारित कर दिया है। यह मामला वनरक्षक परीक्षा वर्ष 2012 का है। जिसमें अवैध तरीके से चयनित अभ्यार्थियों और अभ्यर्थी के स्थान पर अन्य व्यक्ति की परीक्षा देने से जुड़ा है। अदालत में सीबीआई की तरफ से विशेष लोक अभियोजक सतीश दिनकर ने पैरवी की थी।

इन्हें मिला शंका का लाभ

जानकारी के अनुसार इस परीक्षा के मामले में एसटीएफ में शिकायत हुई थी। जिसमें बताया गया था कि 15 अप्रैल, 2012 को वन रक्षक भर्ती परीक्षा में देवेंद्र कुमार जाटव (Devendra Kumar Jatav) ने अनुचित तरीके से परीक्षा पास की है। सतपुड़ा भवन और व्यापमं से इस मामले में जांच के लिए दस्तावेज जब्त किए गए। एसटीएफ ने 21/14 प्रकरण दर्ज किया था। जिसको सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई को सौंपा गया। इस घोटाले में ब्रजमोहन गोड और शिव कुमार यादव (Shiv Kumar Yadav) ने दलाली की भूमिका निभाई थी। देवेंद्र कुमार जाटव की जगह पर रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) के बैठने की जानकारी मिली थी। लेकिन, एफआईआर दर्ज होने से तीन दिन पहले उसने सुसाइड कर लिया था। इसके अलावा पदम सिंह ने अपने चाचा विक्रम सिंह खरे के साथ मिलकर मध्यस्थ योगेंद्र यादव वासुदेव, चंदेल कुंवर, इंद्रासन उर्फ इंद्रेश सिंह, अनुज यादव के साथ मिलकर पदम सिंह खरे के स्थान पर आनंद सागर से संपर्क कर परीक्षा दिलवाई। इस मामले में 43 गवाह थे। अदालत को सात अन्य आरोपियों के खिलाफ सबूत नहीं मिले। इसलिए उन्हें शंका का लाभ मिल गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Court News: बलात्कार और पॉक्सो अधिनियम में दोषी करार

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Court News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!