बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत, 18 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

Share

25 फीट की गहराई में था पानी, डूबने से मौत की आशंका

Mahoba Borwell
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाता प्रशासन

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में बुधवार दोपहर बोरवेल (Borewell) में गिरे 4 साल के मासूम की मौत हो गई। 18 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मासूम बाबू को बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका। बच्चे को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना महोबा जिले के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के बुधौरा गांव की है। करीब 18 घंटे तक चले अभियान के बाद गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बच्चे का शव बोरवेल से बाहर निकाला जा सका।

महोबा के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘करीब 18 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सुबह करीब साढ़े आठ बजे बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेन्द्र कुमार गौतम ने बताया, ‘‘बोरवेल में 25 फीट की गहराई के नीचे पानी था और ऐसा लगता है कि बच्चा उसी पानी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।’’

वहीं, महोबा जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर गुलशेर अहमद ने बताया कि जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि अस्पताल लाने से छह घंटे पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। बुधौरा गांव में बुधवार अपरान्ह करीब ढाई बजे खेत में खेलते समय किसान भागीरथ कुशवाहा का चार साल का बेटा धनेंद्र उर्फ बाबू उसी के खेत के खुले बोरवेल में गिर गया था और वह 25 से 30 फीट की गहराई में नीचे फंसा हुआ था।

यह भी पढ़ें:   लड़की की वजह से दोस्त बन गया दुश्मन, ऐसे खत्म हुई प्रेम कहानी

यह भी पढ़ेंः तालाब पर नहाने गई तीन बच्चियों की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!