Bhopal News: पारिवारिक कलह से जूझ रहा था परिवार, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

भोपाल। फांसी लगाकर एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। इस मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर की अरेरा हिल्स थाना पुलिस कर रही है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि प्राथमिक जांच में घर में पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। वह उन्हीं कारणों से आत्महत्या के लिए मजबूर हुई यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।
पारिवारिक कलह की आशंका जता रही पुलिस
अरेरा हिल्स (Arera Hills) थाना पुलिस के अनुसार पुष्पा पाल (Pushpa Pal) पति स्वर्गीय दीनदयाल पाल उम्र 40 साल भीम नगर (Bheem Nagar) बस्ती में रहती है। वह घरेलू काम करती थी। पुष्पा पाल के पति का निधन हो चुका है। उसके दो बेटे शुभम पाल (Shubham Pal) और पवन पाल (Pawan Pall) हैं। दोनों बेटे टाइल्स का काम करते हैं। घटना 20—21 मई की दरमियानी रात लगभग एक बजे हुई है। बेटे काम से लौटे तो मां को फंदे पर लटका पाया। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि बेटे शुभम पाल की शादी हो चुकी है। शादी के बाद उसका एक बच्चा भी है। कुछ समय पूर्व उसकी पत्नी बच्चे को लेकर चली गई। जब से वह परेशान रहती थी। हालांकि वह खुदकुशी की वजह है या नहीं यह साफ नहीं हो सका है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल आलोक तिवारी (HC Alok Tiwari) कर रहे हैं। अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने मर्ग 13/25 कायम कर लिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच का दायरा बढ़ाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।