Bhopal News: मिसरोद स्थित आईपीएस स्कूल के बाद अब राजधानी के डीपीएस स्कूल हुआ एक्सपोज, प्रबंधन ने भीषण हादसे की खबर पांच महीने तक छुपाई, दुर्घटना में जख्मी हुए थे कई बच्चे, अब ड्रायवर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, कटघरे में आया प्रबंधन

भोपाल। आईपीएस स्कूल बस (IPS School) से हुए गंभीर हादसे में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह बस फर्जी तरीके से एग्रीमेंट में बेची गई थी। वहीं बस को ई—रिक्शा चलाने वाला ड्रायवर चला रहा था। जिसके बाद टीटी नगर थाना पुलिस की रडार पर आईपीएस स्कूल प्रबंधन आया है। अब इस घटना के बाद भोपाल (Bhopal News) शहर का डीपीएस स्कूल प्रबंधन कठघरे में आ गया है। दरअसल, इस स्कूल की एक बस की भीषण दुर्घटना हुई थी। जिसकी रिपोर्ट स्कूल प्रबंधन ने दर्ज ही नहीं कराई। वहीं क्षतिग्रस्त स्कूल बस को लेकर चुप्पी साध ली। इधर, इस मामले में मुखर होकर ड्रायवर सामने आ गया है जो बुरे हाल में हैं और बिस्तर पर पड़ा है।
बस ड्रायवर के पैर का कई बार हुआ आपरेशन
रातीबड़ (Ratibarh) थाना पुलिस के अनुसार अरुण कुमार शर्मा (Arun Kumar Sharma) पिता स्वर्गीय संतप्रसाद शर्मा उम्र 56 साल अयोध्या नगर स्थित जी—सेक्टर में रहता है। वह 2013 से स्कूल बस में ड्रायवरी का काम कर रहा है। अरुण कुमार शर्मा रातीबड़ स्थित डीपीएस (DPS School) की स्कूल बस एमपी—04—पीए—3085 चलाता था। यह स्कूल बस सूरज नगर (Sooraj Nagar) तिराहा के पास लोडिंग ट्रक (Loading Truck) एमपी—40—जीए—0472 से टकराकर क्षतिग्रस्त हुई थी। इस हादसे में ड्रायवर अरुण कुमार शर्मा बुरी तरह से बस (DPS School Bus) में फंस गया था। उसका दाहिना पैर ट्रक में फंसा था। उसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर इंद्रपुरी (Indrapuri) स्थित न्यूरान अस्पताल (Neuran Hospital) में भर्ती कराया था। यहां पैर का कई बार आपरेशन किया गया। दुर्घटना में कंडक्टर दौलत सिंह (Daulat Singh) और बस सहायिका सारिका को भी मामूली चोटें आई थी। यह भीषण दुर्घटना 10 दिसंबर, 2024 को हुई थी। उस दिन डीपीएस स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चल रहा था। जिस कारण बस ड्रायवर बच्चों को छोड़ने के लिए जा रहा था। स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट थाने में दर्ज नहीं कराई थी। अब ड्रायवर अरुण कुमार शर्मा ने 20 मई को थाने पहुंचकर इस संबंध में प्रकरण 170/25 दर्ज करा दिया है। जिसके बाद डीपीएस स्कूल प्रबंधन को जल्द नोटिस देकर पुलिस की तरफ से सवाल—जवाब करने की तैयारी है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।